हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा, आरोपी को 7 साल की कैद और 50 हजार जुर्माना - हिमाचल प्रदेश

नाबालिग दुष्कर्म मामले में कोर्ट ने युवक को 7 साल की सजा सुनाई है मामला 2014 में पंचरुखी चौकी में दर्ज हुआ था आरोपी को 50 हजार हर्जाना भी भरना होगा

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Mar 7, 2019, 8:10 AM IST

धर्मशाला: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को दोष साबित होने पर अदालत ने 7 साल कैद की सजा सुनाई है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश (विशेष जज पोक्सो) की अदालत ने ये सजा सुनाई है.


मामले की जानकारी देते हुए जिला न्यायवादी राजेश वर्मा ने बताया कि दुष्कर्म का यह मामला 14 अगस्त 2014 को पुलिस चौकी पंचरुखी में दर्ज हुआ था. नाबालिग लड़की के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी लड़की स्कूल में पेपर देने गई थी, लेकिन लौटकर नहीं आई. उन्होंने अपने स्तर पर उसकी तलाश शुरू की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली.


आखिरकार उन्हें सूचना मिली कि लड़की किसी औरत के घर पर है. इस पर पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने नाबालिग लड़की को औरत के घर के अंदर रखे बैड बॉक्स से बरामद किया. आरोप यह था कि औरत ने नाबालिग लड़की के परिजनों को आते देख उसे बैड बॉक्स में छुपा दिया था.


इसी दौरान तफ्तीश के आधार पर यह सामने आया कि संजीव कुमार नाम के युवक ने इस नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया था और उस औरत ने युवक की मदद की थी. पुलिस चौकी पंचरुखी और पालमपुर थाना में तैनात पुलिस कर्मियों ने मामले में छानबीन की और विशेष जज व जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में चालान पेश किया.


जिला न्यायवादी राजेश वर्मा ने बताया कि आरोपी और युवती के डीएनए की भी जांच करवाई गई जिसमें कि दुष्कर्म की पुष्टि हुई. इसके अतिरिक्त अभियोजन पक्ष की ओर से कुल 22 गवाहों को प्रस्तुत किया गया. गवाहों के बयानों और साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने आरोपी को दोष सिद्ध होने पर 7 साल कैद की सजा सुनाई है. वहीं अदालत ने दोषी को 50 हजार रुपए जुर्माना अदा करने के भी आदेश दिए हैं. इसमें से 20 हजार रुपए पीड़िता को बतौर क्षतिपूर्ति हर्जाना देने के आदेश अदालत ने दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details