हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: कांगड़ा जिला में 65 प्रतिशत रिकवरी रेट, 99 लोग ठीक होकर जा चुके हैं घर - DC Kangra Rakesh Kumar Prajapati

कांगड़ा जिला में अब तक 148 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं. जिला में अभी कोरोना के 48 एक्टिव केस हैं. वहीं, 99 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है जिसे अन्य बीमारियां भी थी. यह जानकारी डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने दी और कहा कि कांगड़ा जिला में रिकवरी रेट बहुत बेहतर है और लोग ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं.

corona update of kangra
कांगड़ा जिला में 65 प्रतिशत रिकवरी रेट.

By

Published : Jun 17, 2020, 9:40 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन राहत की बात यह है कि स्‍वस्‍थ होने वालों का ग्राफ भी लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 565 तक पहुंच गया है, इनमें से 368 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है.

वहीं, अगर कांगड़ा की बात की जाए तो जिला में एक्टिव केस सबसे ज्यादा है, लेकिन राहत की बात यह है कि जिला में अभी तक रिकवर होते मामलों की संख्या भी अधिक है. जिला में अभी तक कुल 99 लोग स्वथ्य होकर घर जा चुके हैं जोकि एक बेहतर आंकड़ा है.

कांगड़ा जिला में कोरोना के 48 एक्टिव केस है. वहीं, 99 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है जिसे अन्य बीमारियां भी थी. यह जानकारी डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने दी और कहा कि कांगड़ा जिला में रिकवरी रेट बहुत बेहतर है और लोग ठीक होकर अपने घर जा रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि कांगडा जिला में 65 प्रतिशत लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. साथ ही राकेश प्रजापति ने बताया कि ट्रैकिंग के लिए अनुमति दे दी गई है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के लिए भी आदेश जारी किए गए हैं.

डीसी कांगड़ा ने बताया कि इस समय कांगड़ा जिला में अभी तक 148 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं, जिसमें से अभी 48 एक्टिव है और 99 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं इससे यह सामने आता है कि कांगड़ा जिला में स्वास्थ्य विभाग बहुत बेहतर काम कर रहा है.

बता दें कि कोरोना महामारी के कारण 24 घंटे के अंदर हुई रिकॉर्ड 2,003 मौतों के साथ ही भारत में मृतकों की संख्या 11 हजार से अधिक 11,905 तक जा पहुंची है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 1,55,227 है जबकि 1,86,935 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं. कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,54,065 लाख तक पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details