नूरपुर: कंडवाल क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों के रहन-सहन व भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित बनाने से ज्यादा उन्हें घर जैसा बेहतर माहौल उपलब्ध करवाया जा रहा है. सेंटर में मिलने वाली सुविधाओं से हर कोई खुश है.
एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि कर्फ्यू के चलते क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों के लिए रहन-सहन व भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित बनाने से ज्यादा उन्हें घर जैसा बेहतर माहौल उपलब्ध करवाना प्रशासन का मूल उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि कंडवाल सेन्टर में अभी तक 63 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. इस सेंटर को वह हर दिन चेक कर रहे हैं. इसके अलावा खाने की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. इन लोगों को प्रशासन के द्वारा ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था के साथ तीन समय चाय दी जा रही है.