हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

KANGRA: धौलाधार की ऊंची चोटियों पर आसमानी बिजली गिरने से मरी 60 भेड़-बकरियां - कांगड़ा में आसमानी बिजली से भेड़ बकरियों की मौत

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में आसमानी बिजली गिरने से एक साथ 60 भेड़-बकरियां मर गईं. पढ़ें पूरी खबर...

Sheep and goats died due to lightning in Kangra
धौलाधार की ऊंची चोटियों पर आसमानी बिजली गिरने से मरी 60 भेड़-बकरियां

By

Published : Apr 20, 2023, 2:57 PM IST

कांगड़ा:धौलाधार की ऊंची चोटियों पर चकबन धार की रुहरी धार में कल देर रात अचानक आसमानी बिजली गिरने से 60 भेड़ बकरियां मर गई. हालांकि धर्मशाला में मौसम कुछ दिनों से खराब चल रहा है. ऐसे में जिला कांगड़ा प्रशासन ने भी धौलाधार की ऊंची चोटियों पर जाने पर रोक लगाई हुई है, लेकिन कुछ भेड़ पालक अपनी भेड़ बकरियों को चराने के लिए धौलाधार की ऊंची चोटियों की और निकल जाते हैं और ऐसे हादसे का शिकार हो जाते हैं. इस पूरे मामले में गनीमत यह रही कि भेड़ पालकों को इस हादसे में कोई चोट नहीं पहुंची है.

जिला कांगड़ा प्रशासन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जैसे ही प्रशासन को इस बात की सूचना मिली तो प्रशासन ने रेवेन्यू की टीम, पुलिस व वेटनरी के डॉक्टर को हादसे वाली जगह के लिए रवाना किया. टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का दौरा किया और पाया कि निकु राम निवासी कस्वा नरवाना की आसमानी बिजली गिरने से 60 भेड़ बकरियां मर गई हैं. वहीं, प्रशासन द्वारा निकु राम को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार का मुआवजा दिया गया है. वहीं, टीम पूरे नुकसान का आंकलन करने में भी लगी हुई है.

वहीं, भेड़ पालक निकु राम ने बताया कि वह अपनी भेड़ बकरियों को चराने के लिय धौलाधार की रुहरी धार में गया हुआ था, लेकिन यहां पर पहुंचने के बाद मौसम अचानक खराब हो गया और उन्हें वहीं, रुकना पड़ा. उन्होंने बताया कि रात को अचानक से तेज गर्जना के साथ आसमानी बिजली उनकी भेड़ बकरियों पर गिरी और उनकी 60 भेड़ बकरियां इस हादसे में मारी गई. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि प्रशासन जल्द पूरे मामले की जांच कर उन्हें पूरा मुआवजा दे.

Read Also-Snowfall In Kinnaur: अप्रैल में किन्नौर ने ओढ़ी 'बर्फ की चादर', छितकुल सड़क मार्ग बाधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details