कांगड़ा:धौलाधार की ऊंची चोटियों पर चकबन धार की रुहरी धार में कल देर रात अचानक आसमानी बिजली गिरने से 60 भेड़ बकरियां मर गई. हालांकि धर्मशाला में मौसम कुछ दिनों से खराब चल रहा है. ऐसे में जिला कांगड़ा प्रशासन ने भी धौलाधार की ऊंची चोटियों पर जाने पर रोक लगाई हुई है, लेकिन कुछ भेड़ पालक अपनी भेड़ बकरियों को चराने के लिए धौलाधार की ऊंची चोटियों की और निकल जाते हैं और ऐसे हादसे का शिकार हो जाते हैं. इस पूरे मामले में गनीमत यह रही कि भेड़ पालकों को इस हादसे में कोई चोट नहीं पहुंची है.
जिला कांगड़ा प्रशासन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जैसे ही प्रशासन को इस बात की सूचना मिली तो प्रशासन ने रेवेन्यू की टीम, पुलिस व वेटनरी के डॉक्टर को हादसे वाली जगह के लिए रवाना किया. टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का दौरा किया और पाया कि निकु राम निवासी कस्वा नरवाना की आसमानी बिजली गिरने से 60 भेड़ बकरियां मर गई हैं. वहीं, प्रशासन द्वारा निकु राम को फौरी राहत के तौर पर 10 हजार का मुआवजा दिया गया है. वहीं, टीम पूरे नुकसान का आंकलन करने में भी लगी हुई है.