हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

COVID-19: कांगड़ा में 6 सैंपल आए निगेटिव, टांडा और धर्मशाला में की गई जांच - DC kangra rakesh prajapati

कांगड़ा में बुधवार को 6 संदिग्ध मरीजों के जांचे गए सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. टीएमसी और जोनल अस्पताल धर्मशाला में इन मरीजों के सैंपलों की लैब में जांच की गई.

samples of corona virus found negative  in kangra
कांगड़ा में कोरोना वायरस के 6 सेंपल नेगेटिव पाए गए हैं

By

Published : Apr 1, 2020, 6:58 PM IST

धर्मशालाः जिला कांगड़ा में बुधवार को 6 संदिग्ध मरीजों के जांचे गए सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है. टीएमसी और जोनल अस्पताल धर्मशाला में इन मरीजों के सैंपलों की लैब में जांच की गई.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए टीएमसी में भेजे जा रहे हैं. पॉजीटिव मरीजों के संपर्क में आए और जिला कांगड़ा में हाल ही में बाहर से पहुंचे लोगों में वायरस के लक्षण पाए जाने पर उनकी जांच करवाई जा रही है.

बुधवार को 6 सैंपल जांचे गए, जिनमें से 5 टांडा और 1 जोनल अस्पताल धर्मशाला में भर्ती मरीज के थे. उक्त सभी मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

पढ़ेंःCOVID-19: चेस्ट एंड टीबी विभाग के HOD की सलाह, हर वक्त मास्क लगाना घातक

ABOUT THE AUTHOR

...view details