धर्मशाला: कांगड़ा के सेराथाना से 33 वर्षीय मां के संपर्क में आने से एक चार साल की बच्ची कोरोना संक्रमित पाई गई है. इसके अलावा जिला कांगड़ा में कोरोना के 6 और नए मामले सामने आए हैं. इसमें से दो लोग संस्थागत, जबकि पांच लोग होम क्वारंटीन थे. कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने के बाद संक्रमित लोगों को कोविड केयर सेंटर डाढ़ में शिफ्ट किया गया है, जबकि सेना के जवान को एमएच योल में शिफ्ट किया गया हैं.
कोरोना पॉजिटिव मरीजों में एक 4 साल की बच्ची है, जो अपनी मां के संपर्क में आने से संक्रमित हुई है. इसके अलावा ज्वाली के हड़सर का एक 43 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, इंदौरा का 32 वर्षीय व्यक्ति और उसका 28 साल का रिश्तेदार भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. यह दोनों पांच जुलाई को दिल्ली से कांगड़ा आए थे. इन्हें ज्वाली में संस्थागत क्वारंटीन किया गया था. दोनों व्यक्तियों में बुखार के लक्षण के बाद सैंपल लिए गए थे.
वहीं, ज्वाली के मथ्लार से एक 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया है. यह 30 जून को पानीपत से कांगड़ा आया था. इन सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर डाढ़ में भर्ती किया गया है. इसके अलावा 34 वर्षीय महिला 30 जून को चंडीगढ़ से वापिस आई थी. जबकि 28 साल का सेना का जवान भी 30 जून को दिल्ली से वापिस आया है. जिसकी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.