हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मां व आठ साल के बेटे सहित 6 कोरोना पॉजिटिव, 8 लोग स्वस्थ होकर लौटे घर - corona patient in kangra

कांगड़ा में सोमवार को मां-बेटे सहित 6 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 2 लोग संस्थागत क्वारंटीन और 4 होम क्वारंटीन थे. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है. वहीं, 8 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है.

corona positive
कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 29, 2020, 9:45 PM IST

कांगड़ा/धर्मशाला: जिला कांगड़ा में सोमवार को मां-बेटे सहित 6 कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिसमें से 2 लोग संस्थागत क्वारंटीन और 4 होम क्वारंटीन थे. इन सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर डाढ, बैजनाथ और कोविड अस्पताल धर्मशाला शिफ्ट किया गया है. इन 6 कोरोना संक्रमित लोगों में से 4 दिल्ली व 1 हरियाणा से जिला कांगड़ा से आया है.

वहीं सोमवार को 8 लोगों ने कोरोना के जंग जीत ली है. जयसिंहपुर के मंझेरा गांव का 34 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है. उसे परौर में संस्थागत क्वारंटीन किया गया था. वहीं शाहपुर के कैरी गांव का 37 वर्षीय पुरुष, जोकी 20 जून को हरियाणा के मनेशर क्षेत्र से आया था और परौर में संस्थागत क्वारंटीन था.

इन दोनों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें कोविड केयर सेंटर डाढ शिफ्ट किया गया है. वहीं बैजनाथ के नागन से 36 वर्षीय मां व उसका 8 साल का बेटा कोरोना संक्रमित पाया गया है. ये दोनों दिल्ली से कांगड़ा आए थे और होम क्वारंटीन थे. दोनों को उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर बैजनाथ में शिफ्ट किया गया है. इसके अलावा जयसिंहपुर के कोटलू पप्लाह गांव की 50 वर्षीय महीला, जोकि 20 जून को दिल्ली से आई थी.

वहीं जयसिंहपुर के छातड़ू गांव की 69 साल की महीला 21 जून को दिल्ली से लौटने पर कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इन दोनों महीलाओं को कोविड अस्पताल धर्मशाला शिफ्ट किया गया है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है.

वहीं सोमवार को जिला कांगड़ा में 8 लोगों ने कोरोना को मात दी है. प्रशासन ने सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद, उन्हें घर भेज दिया है. साथ ही घर में 7 दिनों तक रहने के निर्देश दिए हैं. ज्वाली की 27 वर्षीय महीला, आदर्श नगर के 44 साल के पुरुष व राख के 77 वर्षीय बुजुर्ग ने कोरोना को मात दी है. वहीं गुलेहर के 41 वर्षीय व्यक्ति व 24 साल की युवती की सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

इसके अलावा छंझेर के 47 वर्षीय व्यक्ति, ढसोली के 31 साल के पुरुष और कुड़ेल के 23 साल के युवक ने भी कोरोना को मात दी है. इन सभी आठ लोगों का कोविड अस्पताल धर्मशाला में उपचार चल रहा था. अब जिला कांगड़ा में कोरोना के कुल 268 मामले आ चुके हैं, जिसमें से 153 लोग ठीक व 113 लोगों का उपचार चल रहा है. वहीं दो लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट में इन सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का सहारा, लाखों किसानों-बुजुर्गों को मिली मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details