धर्मशाला- पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी (सीयू) हिमाचल प्रदेश के भवन का न बन पाना छात्रों की नहीं, बल्कि सरकार और नेताओं चिंता है. उन्होंने दुख जताया कि इतने साल भी भवन नहीं बन सका.
शांता कुमार ने CU धर्मशाला के 5वें दीक्षांत समारोह की शिरकत, कहा अब तक भवन न बनवा पाने का दुख - CU धर्मशाला
केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला का 5वां दीक्षांत समारोह. पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने की शिरकत.
CU धर्मशाला
सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश के 5वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करने के बाद शांता ने कहा कि बहुत जल्द केंद्रीय विश्वविद्यालय भवन निर्माण का कार्य शुरू होगा. शांता कुमार ने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश ने उत्कृष्ट शिक्षा लाने के लिए प्रयत्न कर रहा है. संस्थान ने थोड़े से समय में अपना बेहतर स्थान बनाया है.
वहीं विश्वविद्यालय में नए सब्जेक्ट्स शुरू होने पर शांता कुमार ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को बधाई दी है.