ज्वालामुखी/ कांगड़ा: कांगड़ा जिले के उपमंडल ज्वालामुखी में गुरुवार को 52 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने टांडा अस्पताल में दम तोड़ दिया है. पीड़ित अशोक कुमार का पहले से ही ओपीडी के आधार पर चंडीगढ़ के पीजीआई में इलाज चल रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को मृतक अशोक कुमार को इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, तभी उसका कोविड-19 का सैंपल लिया गया और उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. मृतक में कोरोना की पुष्टि होने पर उसको धर्मशाला स्थित जोनल अस्पताल में शिफ्ट करना था, लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त मृतक ने एम्बुलेंस में दी दम तोड़ दिया.
डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि ज्वालामुखी में 52 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि ऐहतिहात के तौर पर मृतक के घर अम्ब पठियार में पड़ोसियों सहित घर के लोगों को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन किया गया है और इलाके की सारी दुकानों को सील कर दिया गया है.