हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ज्वालामुखी में 52 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत, कॉन्टेक्ट हिस्ट्री खंगालने में जुटा प्रशासन - corona case kangra news

उपमंडल ज्वालामुखी में 52 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने टांडा अस्पताल में दम तोड़ दिया है. ऐसे में ऐहतिहात के तौर पर मृतक के घर अम्ब पठियार में पड़ोसियों सहित घर के लोगों को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन किया गया है.

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 24, 2020, 5:04 PM IST

ज्वालामुखी/ कांगड़ा: कांगड़ा जिले के उपमंडल ज्वालामुखी में गुरुवार को 52 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति ने टांडा अस्पताल में दम तोड़ दिया है. पीड़ित अशोक कुमार का पहले से ही ओपीडी के आधार पर चंडीगढ़ के पीजीआई में इलाज चल रहा था.

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को मृतक अशोक कुमार को इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था, तभी उसका कोविड-19 का सैंपल लिया गया और उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. मृतक में कोरोना की पुष्टि होने पर उसको धर्मशाला स्थित जोनल अस्पताल में शिफ्ट करना था, लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त मृतक ने एम्बुलेंस में दी दम तोड़ दिया.

डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि ज्वालामुखी में 52 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि ऐहतिहात के तौर पर मृतक के घर अम्ब पठियार में पड़ोसियों सहित घर के लोगों को 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन किया गया है और इलाके की सारी दुकानों को सील कर दिया गया है.

राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि सभी लोगों के कोरोना से संबंधित टेस्ट लिए जाएंगे और 15 दिनों तक मृतक के घर पर किसी की भी आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा, ताकि ये महामारी किसी दूसरे व्यक्ति तक न पहुंचे. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन द्वारा मरीज की संपर्क हिस्ट्री खोजी जा रही है.

टांडा मेडिकल कॉलेज जाने से पहले मृतक का का इलाज ज्वालामुखी अस्पताल में चल रहा था और वो लगभग सात दिनों से टीका लगवाने के लिए अस्पताल मे आता था. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने सावधानी बरते हुए पूरे हॉस्पिटल को सेनिटाइज किया गया है और अस्पताल को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में 11 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में 1848 कोरोना के मामले आ चुके हैं जिनमें 679 एक्टिव केस है जबकि 1141 लोग कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें:जल्द रोहतांग टनल का उद्घाटन करेंगे पीएम: रामलाल मारकंडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details