हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्रिकेट फैंस को बीसीसीआई ने दी राहत, एचपीसीए धर्मशाला स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शक कर सकेंगे प्रवेश - India vs Sri Lanka T 20 match

दुनिया के खूबसूरत क्रिकेट स्‍टेडियमों में शुमार एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम (International matches at HPCA Cricket Stadium) में एक बार फिर रौनक लौटने वाली है. 26 और 27 फरवरी को भारत और श्रीलंका के बीच दो टी-20 मैच (India vs Sri Lanka T 20 match) खेले जाएंगे. मैच को लेकर एचपीसीए के पदाधिकारियों के साथ बैठक (Meeting with HPCA officials) का आयोजन किया गया. इस दौरान बीसीसीआई ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों के आने पर अपनी सहमति जताई है.

T20 match at International Cricket Stadium in Dharamshala
धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 मैच.

By

Published : Feb 17, 2022, 6:59 PM IST

धर्शमला/कांगड़ा: धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत व श्रीलंका टीमों के दो टी-20 मैचों (India vs Sri Lanka T 20 match) को लेकर पहले बीसीसीआई द्वारा दर्शकों के स्टेडियम में प्रवेश के लिए पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिससे क्रिकेट के फैंस में भी मायूसी छा गई थी कि एक तो तकरीबन चार वर्षों बाद धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मैच का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन उसमें दर्शकों के प्रवेश पर रोक लगी हुई है. हालांकि अब बीसीसीआई ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों के आने पर अपनी सहमति जता दी है, जिससे एक बार फिर से क्रिकेट के फैंस खासे खुश नजर आ रहे हैं.

वहीं, एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने कहा कि बीसीसीआई द्वारा यह अधिसूचना जारी की गई है कि धर्मशाला में आयोजित होने वाले दो टी-20 मैचों में 50 प्रतिशत दर्शकों (International matches at HPCA Cricket Stadium) को आने की इजाजत रहेगी. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने अधिसूचना को बकायदा अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस अधिसूचना के जारी होने के बाद क्रिकेट फैंस में भी खासा जोश देखने को मिला है.

सुमित शर्मा ने बताया कि बीसीसीआई ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों के आने पर तो मोहर लगा दी है, लेकिन क्रिकेट स्टेडियम में किन नियमों के तहत प्रवेश दर्शकों के लिए मिलेगा. इसको लेकर एचपीसीए के पदाधिकारियों के साथ बैठक (Meeting with HPCA officials) का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा इस बात पर चर्चा की जाएगी की किन गाइडलाइंस के तहत दर्शकों को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा.

बता दें कि लंबे समय के बाद एक बार फिर से धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबले होने जा रहे हैं. भारत और श्रीलंका के बीच फरवरी में तीन टी-20 मैचों की सीरीज (India vs Sri Lanka T 20 match) होने वाली है. इस टी-20 सीरीज का आगाज 24 फरवरी को लखनऊ स्टेडियम (T20 matches at HPCA Cricket Stadium) में होगा. इसके बाद 26 फरवरी (शनिवार) और 27 फरवरी (रविवार) को दो मैच धर्मशाला स्टेडियम में खेले जाएंगे. इन मैचों को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं.

ये भी पढ़ें:धर्मशाला स्टेडियम में फिर लौटा क्रिकेट, भारत-श्रीलंका के बीच 26, 27 फरवरी को दो T20 मुकाबले

ABOUT THE AUTHOR

...view details