धर्शमला/कांगड़ा: धर्मशाला के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले भारत व श्रीलंका टीमों के दो टी-20 मैचों (India vs Sri Lanka T 20 match) को लेकर पहले बीसीसीआई द्वारा दर्शकों के स्टेडियम में प्रवेश के लिए पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिससे क्रिकेट के फैंस में भी मायूसी छा गई थी कि एक तो तकरीबन चार वर्षों बाद धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मैच का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन उसमें दर्शकों के प्रवेश पर रोक लगी हुई है. हालांकि अब बीसीसीआई ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 50 प्रतिशत दर्शकों के आने पर अपनी सहमति जता दी है, जिससे एक बार फिर से क्रिकेट के फैंस खासे खुश नजर आ रहे हैं.
वहीं, एचपीसीए के सचिव सुमित शर्मा ने कहा कि बीसीसीआई द्वारा यह अधिसूचना जारी की गई है कि धर्मशाला में आयोजित होने वाले दो टी-20 मैचों में 50 प्रतिशत दर्शकों (International matches at HPCA Cricket Stadium) को आने की इजाजत रहेगी. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई ने अधिसूचना को बकायदा अपनी वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस अधिसूचना के जारी होने के बाद क्रिकेट फैंस में भी खासा जोश देखने को मिला है.