धर्मशाला: दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात में कांगड़ा के भी पांच लोग शामिल हुए थे. एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सभी को ढूंढ लिया गया है.
कांगड़ा के 5 लोग भी मरकज में हुए थे शामिल, SP ने दी जानकारी - हिमाचल न्यूज
दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में कांगड़ा के भी पांच लोग शामिल हुए थे. एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सभी को ढूंढ कर स्वास्थ्य जांच करवाई जा रही है.
फाइल फोटो
पांचों का मेडिकल चेकअप करवाया जा रहा है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घरों का दौरा किया. वहीं, जिला से कुछ और लोग भी हैं, जिनके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
एसपी ने कहा कि जिला में फिलहाल पांच ही लोग हैं जो कि मरकज में शामिल हुए थे. वहीं, पुलिस ने कहा कि एक और व्यक्ति से बात हुई पर उसने मना कर दिया कि वह मरकज में शामिल नहीं हुआ था. फिलहाल पुलिस उस व्यक्ति की सीडीआर और कॉल डिटेल निकाल रही है.