देहराः नगर परिषद देहरा में एक बार फिर से भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीतने में कामयाब रहे हैं. देहरा के 7 वार्डों में से 5 में भाजपा समर्थित उम्मीदवार और 2 वार्डों में निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे हैं. वार्ड नंबर 1 में विजेता रहे सुरेश चंद को 294 और जीतेंद्र कुमार को 255 मत मिले. वार्ड नंबर 2 में विजेता ज्ञान चंद को 148 और मंदीप कुमार को 147 वोट मिले.
बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों का दबदबा
इसी तरह वार्ड नंबर 3 में विजेता सुनीता कुमारी को 210, संजय कुमार को 142 और नरेश कुमार को 106 और नोटा के तहत 7 मत मिले. वार्ड नंबर 4 में विजेता दीपिका को 143, अनु कुमारी को 90, माया देवी को 41 और नोटा को 1 वोट मिला. वार्ड नंबर 5 में विजयी उम्मीदवार वंदना को 165, प्राची वालिया को 111, रिंपू शर्मा को 45 और नीलम राणा को 40 मत मिले. वार्ड नंबर 6 में विजेता सुनीता शर्मा को 181 और सुर्दशना वालिया को 143 मत मिले. वार्ड नंबर सात में विजयी रहे मलकीयत सिंह परमार को 198 और अंजू बाला को 162 मिले.
जनता का जताया आभार
नप देहरा के चुनाव में कई जगहों पर भाजपा से जुड़े उम्मीदवार एक-दूसरे के खिलाफ खड़े थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी चुनाव में कोई छाप छोड़ने में नाकाम रहे. नप देहरा के चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी नरेश कुमार, प्राची वालिया और सुर्दशना वालिया को हार का सामना करना पड़ा है. विजयी उम्मीदवारों ने नगर परिषद की जनता का धन्यवाद किया एवं अपने-अपने वार्डों में विकास कार्य करने का जनता से वादा भी किया.