हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में कोविड-19 के 48 नए मामले आए सामने, DC राकेश कुमार प्रजापति भी कोरोना पॉजिटिव - Corona cases in kangra

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. प्रदेश में सोलन के बाद कांगड़ा जिला कोरोना के मामले में दूसरे नंबर पर है. सोमवार को कांगड़ा जिला में कोरोना के 48 नए मामले सामने आए हैं.

corona cases in kangra.
कांगड़ा में कोरोना के मरीज.

By

Published : Sep 7, 2020, 9:18 PM IST

Updated : Sep 8, 2020, 11:22 AM IST

धर्मशाला: सोमवार को भी जिला कांगड़ा में कोरोना के 48 मामले सामने आए हैं. इसमें से ज्यादातर लोग कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने से वायरस की चपेट में आए हैं. सोमवार को उपमंडल धर्मशाला के चैतडु गांव में रह रहे नौ प्रवासी मजदूर कोरोना की चपेट में आए हैं. इसमें आठ वर्ष के बच्चों से लेकर 55 वर्ष तक के लोग शामिल हैं. वहीं, फतेहपुर में पश्चिम बंगाल से आए प्रवासी परिवार के पांच अन्य लोग संक्रमित सदस्यों के संपर्क में आने से पॉजिटिव आए हैं.

डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उपायुक्त राकेश प्रजापति होम आइसोलेशन में हैं.

इसके अलावा सेना के दो जवान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, पूरे जिले की बात की जाए तो उपमंडल फतेहपुर में सोमवार को 10 के करीब लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उपमंडल धर्मशाला में 15 से ज्यादा मामले आए हैं. कांगड़ा अपमंडल में 10 के करीब व नगर परिषद कांगड़ा में 6लोग पॉजिटिव आए हैं. इंदौरा में 6, पालमपुर में दो व जवाली में एक मामला आया है. सभी लोगों को कोविड केयर सेंटरों व होम आइसोलेट किया गया है. सीएमओ कांगड़ा ने मामले की पुष्टि की है.

वहीं, योल कैंट के 23 व 25, 49, 36, 35, 36 वर्षीय सेना के जवान, सलेट गांव का 70 वर्षीय बुजुर्ग, गूग्गा गांव का 47 वर्षीय व्यक्ति, शाहपुर के नेरटी गांव का 70 वर्षीय बुजुर्ग, डक लपियाना गांव का एक वर्ष का बच्चा व 38 और 65 वर्षीय महिला, गुजरेड गांव की 29 वर्षीय महिला, कांगड़ा की 36 वर्षीय महिला, धर्मशाला के घरोह गांव की 50 वर्षीय महिला शामिल है.

ये भी पढ़ें:हमीरपुर में लिए गए पुलिस कर्मचारियों के कोरोना सैंपल, हर रोज की रही है जांच

ये भी पढ़ें:शर्मनाक हैं कंगना के प्रति संजय राऊत के शब्द, अभिनेत्री व परिवार को अभी मनाली में रहने की सलाह : शांता कुमार

Last Updated : Sep 8, 2020, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details