धर्मशाला:उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुये बताया कि नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. अब तक कांगड़ा में जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के लिए 4672 नामांकन दर्ज हुए हैं.
विकास खंड बैजनाथ
विकास खंड बैजनाथ में जिला परिषद सदस्य के लिये 12, पंचायत समिति सदस्य के लिये 22, प्रधान के 42 और उप प्रधान के लिये 84 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 113 नामांकन दर्ज हुये.
इंदौरा
विकास खंड इंदौरा में जिला परिषद सदस्य के लिये 3, पंचायत समिति सदस्य के लिये 37, प्रधान के 71 और उप प्रधान के लिये 84 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 221 नामांकन दर्ज हुये.
विकास खंड कांगड़ा में जिला परिषद सदस्य के लिये 5, पंचायत समिति सदस्य के लिये 19, प्रधान के 36 और उप प्रधान के लिये 42 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 86 नामांकन दर्ज हुये.
लम्बागांव
उन्होंने बताया कि विकास खंड लम्बागांव में जिला परिषद सदस्य के लिये 6, पंचायत समिति सदस्य के लिये 17, प्रधान के 16 और उप प्रधान के लिये 67 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 36 नामांकन दर्ज हुये.
खंड नगरोटा बगवां
विकास खंड नगरोटा बगवां में जिला परिषद सदस्य के लिये 2, पंचायत समिति सदस्य के लिये शून्य, प्रधान के 72 और उप प्रधान के लिये 71 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 214 नामांकन दर्ज हुये.
नगरोटा सूरियां
विकास खंड नगरोटा सूरियां में जिला परिषद सदस्य के लिये 2, पंचायत समिति सदस्य के लिये 33, प्रधान के 58 और उप प्रधान के लिये 98 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 145 नामांकन दर्ज हुये.
पंचरूखी
विकास खंड पंचरूखी में जिला परिषद सदस्य के लिये 4, पंचायत समिति सदस्य के लिये 17, प्रधान के 49 और उप प्रधान के लिये 64 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 100 नामांकन दर्ज हुये.
रैत