हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

45वीं इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न, धर्मशाला कॉलेज ने ट्राफी पर किया कब्जा - एथलेटिक्स प्रतियोगिता में धर्मशाला कॉलेज

45वीं इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता समापन समारोह में धर्मशाला कॉलेज प्राचार्य ज्योति कुमार सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा.

45वीं इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता सम्पन्न

By

Published : Oct 2, 2019, 8:11 AM IST

धर्मशाला: 45वीं इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता में धर्मशाला कॉलेज ने ट्राफी पर कब्जा किया. इसके अलावा बेस्ट एथलीट भी धर्मशाला कॉलेज के खिलाड़ी चुने गए. पुरुष वर्ग में बेस्ट एथलीट धर्मशाला कॉलेज का पारस व महिला वर्ग में धर्मशाला कॉलेज की मनीषा को चुना गया.

समापन समारोह में सेवानिवृत्त प्रिंसिपल एमएल शर्मा ने शिरकत की. पुरुषों की 100 मीटर में धर्मशाला कॉलेज का पारस प्रथम, धर्मशाला का सौरभ गुलेरिया दूसरे व हमीरपुर कॉलेज का आजन तीसरे स्थान पर रहा. 1500 मीटर दौड़ में जीसी हमीरपुर का साहिल शर्मा पहले, बिलासपुर का गौरव दूसरे व धर्मशाला का राहुल तीसरे स्थान पर रहा. पोल वॉल्ट प्रतियोगिता में हमीरपुर कॉलेज का अभिषेक प्रथम व अमन दूसरे व कुल्लु कॉलेज का शीतल तीसरे स्थान पर रहा.

ज्वेलिन थ्रो में जी.सी. पांगी के सुभाष शर्मा प्रथम, धर्मशाला कॉलेज का विवेक राणा दूसरे व सुंदरनगर कालेज का शुभम तीसरे स्थान पर रहा. हैमर थ्रो में जी.सी. रामपुर का राहुल प्रथम, ज्वालाजी कालेज का हिमांशु दूसरे व पी.जी. सेंटर शिमला का राजन कुमार तीसरे स्थान पर रहा.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details