धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा अप्रैल 2021 में आयोजित की जाने वाली दसवीं व जमा-2 की परीक्षाओं (नियमित व एचपी एसओएस) से संबंधित उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए प्रदेश भर में 45 उत्तरपुस्तिका वितरण एवं प्राप्ति केंद्र (मूल्यांकन केंद्र) स्थापित किए जा रहे हैं. जिनके लिए विभिन्न विषयों की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए बोर्ड द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार प्रदेश के सभी स्कूलों से हैड/सब एग्जामिनरस (परीक्षक) के ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त किए जाने हैं.
आवेदन के लिए शर्त
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि पात्र अध्यापक/प्राध्यापक दो फरवरी से अपने-अपने स्कूल की यूजर आईडी के माध्यम से संबंधित विषय की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए मुख्य/उपपरीक्षक के लिए आवेदन कर सकते हैं.
शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि बोर्ड नियमानुसार मुख्य परीक्षक के लिए सरकारी स्कूलों के नियुक्ति नियमित अध्यापक/प्राध्यापक को संबंधित विषय को पढ़ाने का अनुभव कम से कम 10 वर्ष होना चाहिए.