देहरा/ कांगड़ा:लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच गैर कानूनी तरीके से जिला कांगड़ा के निचले क्षेत्र देहरा में प्रवेश करते पकड़े लोगों को 14 दिन के लिए आइसोलेशन सेंटर में रखा गया था. मंगलवार को इन लोगों की क्वारंटाइन अवधि पूरी होने के बाद प्रशासन ने एचआरटीसी की तीन सरकारी बसों से उन्हें घर भेज दिया.
क्वारंटाइन पीरियड पूरा होने पर 41 लोगों को भेजा घर, कांगड़ा के 3 सेंटर्स में 27 लोग आइसोलेशन में
कांगड़ा के निचले क्षेत्र देहरा में पंजाब व ऊना जिला की सीमा से गैर कानूनी तरीके से प्रवेश करते पकड़े गए लोगों को बुधवार को एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने एचआरटीसी की सरकारी बसों से क्वारंटाइन की अवधि पूरे होने के बाद घर भेजा.
बता दें कि यह लोग 15 दिन पहले पंजाब व ऊना जिला की सीमा से गैरकानूनी तरीके से कांगड़ा में प्रवेश करते पकड़े गए थे. यह लोग पैदल ही अपने घरों को जा रहे थे. देहरा में कांगड़ा की सीमा में प्रवेश करते हुए पुलिस ने इन लोगों को पकड़ लिया था और आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया था. मंगलवार को इनकी समय अवधि पूरी होने के बाद एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने एचआरटीसी की सरकारी बसों से उनको घरों तक पहुंचाया.
एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने बताया कि 27 लोग आइसोलेशन में रखे गए हैं, उनकी रोजाना डॉक्टरी जांच हो रही हैं और समय पूरा होने पर उन्हें भी सरकारी आदेशों के अनुसार सही सलामत घरों तक पहुंचाया जाएगा. वहीं, 41 लोगों को आज घर भेजा गया है, जिनमें देहरा के 8, हमीरपुर के 3, ज्वालामुखी के 2, ज्वाली के 10, पालमपुर के 3, चंबा के 6, नगरोटा बगवां के 6, कांगड़ा का 1 व मंडी जिला से 2 लोगों को वापिस घर भेजा गया. इसके साथ ही देहरा की सीमाओं पर तीनों क्वारंटाइन सेंटरों में 27 लोग उपस्थित हैं.