धर्मशाला: जिला कांगड़ा में बुधवार को आठ पुलिस जावान, दो स्वस्थ्य कर्मी व सेना के सात सेना के जवानों सहित 28 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं. पुलिस के आठों जवान हरिपुर थाने में तैनान थे. कोरोना पॉजिटिव आने के बाद इन सभी पुलिस जवानों को होम आईसोलेट किया गया है.
साथ ही टांडा अस्पताल में दो स्वास्थ्य कर्मी और योल में संस्थागत क्वारंटाइन सेना के सात जवान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसके अलावा कांगड़ा में छह लोग कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने से पॉजिटिव आए हैं.
कोरोना पॉजिटिव लोगों में 24 से 53 वर्ष से आठ पुलिस जवान कोरोना पॉजिटिव आए हैं. वहीं, टांडा अस्पताल की 23 और 26 वर्षीय दो डॉक्टर व स्वस्थ्य कर्मी भी शामिल हैं. इसके अलावा टांडा अस्पताल में अपचाराधीन मूंदला गांव का 58 वर्षीय व्यक्ति भी पॉजिटिव आया है.
वहीं, योल में संस्थागत क्वारंटाइन 24 से 39 वर्ष के सात सेना के जवान भी पॉजिटिव आए हैं. कांगड़ा के धुरकड़ी का 34 वर्षीय व्यक्ति, जोकि बाहरी राज्य से आया था. पालमपुर के खैरा का 59 वर्षीय व्यक्ति भी कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से पॉजिटिव आया है.