कांगड़ा: कोरोना वायरस के कारण प्रदेश में कर्फ्यू लागू है. लोगों को रोजमर्रा की चीजों के लिए कोई परेशानी ना हो इसके लिए सरकार ने थोड़ी ढील दी है. जिला के पालमपुर उपमंडल में 400 कश्मीरी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए मंगलवार को पालमपुर से 14 बसों में जम्मू कश्मीर की सीमा लखनपुर तक छोड़ने के लिए रवाना किया गया. सभी कामगारों की स्वास्थ्य जांच के बाद ही उन्हें भेजा गया. इसके साथ ही प्रशासन ने मजदूरों को रास्ते में खाने के लिए खाद्य सामग्री भी दी ताकि इन्हें यात्रा के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या न हो.
कश्मीर के मजदूरों ने प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि जब से लॉकडाउन हुआ तब से प्रदेश सरकार की तरफ से स्थानीय प्रशासन ने उनके खाने-पीने और दवाई की उचित व्यवस्था की थी. जिससे उन्हें कोई समस्या नहीं हुई.