धर्मशाला:नूरपुर उपमंडल के अंतर्गत बनने वाले फिन्ना सिंह प्रोजेक्ट के लिए केंद्र को 400 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है. इस प्रोजेक्ट को वर्ष 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
प्रोजेक्ट के तहत प्रस्तावित 4.3 किलोमीटर टनल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जबकि निर्माणाधीन डैम का कार्य अगले वर्ष पूरा कर लिया जाएगा. जल शक्ति विभाग का प्रयास है कि अगले वर्ष प्रोजेक्ट के तहत कुछ क्षेत्र को सिंचाई सुविधा प्रदान की जा सके, इसके लिए विभाग प्रोजेक्ट कार्य को गति प्रदान करने में जुटा हुआ है.
गौरतलब है कि वर्ष 2012 में इस प्रोजेक्ट की लागत 207 करोड़ थी, अब इसकी संशोधित लागत 400 करोड़ रुपये है और इतनी लागत का ही प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा गया है. जल शक्ति विभाग नॉर्थ जोन धर्मशाला के चीफ इंजीनियर सुशील जस्टा के अनुसार फिन्ना सिंह प्रोजेक्ट के तहत 4 हजार हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा प्रदान की जानी है.