हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बैजनाथ सहकारी चाय उद्योग के चेयरमैन को हटाने के लिए 4 सदस्य हुए बागी - हिमाचल प्रदेश सहकारी सभा न्यूज कांगड़ा

बैजनाथ सहकारी चाय उद्योग के अध्यक्ष जयचंद को पद से हटाने के लिए सात सदस्यों ने समर्थन वापस लेने को लेकर सहमति पत्र विभाग के निरीक्षक प्रकाश चंद को सौंपा है.

Baijnath cooperative tea industry
बैजनाथ सहकारी चाय उद्योग

By

Published : Aug 27, 2020, 8:53 AM IST

बैजनाथ: हिमाचल प्रदेश सहकारी सभा के तहत कार्य कर रही दी बैजनाथ सहकारी चाय उद्योग के चेयरमैन जयचंद की कुर्सी पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. दरअसल सहकारी चाय उद्योग के निदेशक मंडल में कुल सात सदस्यों में से चार लोगों ने अपना समर्थन वापस लेने को लेकर सहमति पत्र विभाग के निरीक्षक प्रकाश चंद को सौंपा है.

बता दें कि दिसंबर 2019 में हुए चेयरमैन के चुनाव के समय चाय उद्योग के सभी सात निदेशकों ने अध्यक्ष जयचंद को सर्वसम्मति से अपना अध्यक्ष चुना था, लेकिन अब चार निदेशकों में मनसा राम कपूर, खेम चंद कटोच, नागेंद्र कटोच और रमेश कुमार ने सहकारी सभा के निरीक्षक प्रकाश चंद को अपना समर्थन वापसी का पत्र सौंपकर जयचंद को चेयरमैन पद से हटाने का आग्रह किया है.

वीडियो.

चारों निदेशकों ने निरीक्षक प्रकाश चंद को दिए पत्र में कहा है कि वर्तमान चेयरमैन की कार्यप्रणाली से वो संतुष्ट नहीं है, जिससे जल्द नए चेयरमैन का चुनाव करवाया जाए.

बता दें कि बैजनाथ सरकारी चाय उद्योग में करीब 200 सदस्य हैं. चाय उद्योग से जुड़े सात जोन में विभाजित ये सदस्य अपना निदेशक चुनकर आगे भेजते हैं और ये सात निदेशक बाद में अपने चेयरमैन का चुनाव कराने के लिए भी अधिकृत हैं.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बुधवार को कोरोना के 167 नए मामले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 5,321

ABOUT THE AUTHOR

...view details