धर्मशाला: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि वीरवार को 37 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 2 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हुए हैं. जिला में कोरोना के 1250 से अधिक मामले अब तक सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस से जिला में अब तक 11 लोगों की मौत भी हो चुकी है.
गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए मरीजों में टांडा मेडिकल कालेज में उपचाराधीन पालमपुर के घनेटा के 55 वर्षीय व्यक्ति और सुलह की 58 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित आए हैं. धर्मशाला का 17 वर्षीय युवक, पालमपुर के घरेटा का 22 वर्षीय युवक, पक्का टियाला कंडवाल का 33 वर्षीय व्यक्ति, पालमपुर के घनेटा का 24 वर्षीय युवक, इसी गांव की 23 वर्षीय महिला व 8 महीने की बच्ची, अमतराहड़ की 25 वर्षीय युवती, पंचरुखी के गडियाड़ा का 44 वर्षीय व्यक्ति, कांगड़ा मेन बाजार का 50 वर्षीय व्यक्ति, योल कैंट का 34 तथा 45 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
सीएमओ ने बताया कि ज्वाली की 83 व 63 वर्षीय महिलाएं और 66 वर्षीय व्यक्ति, तंगरोटा योल का 55 वर्षीय व्यक्ति, टीएमसी का 27 वर्षीय युवक, मेन बाजार कांगड़ा 38 वर्षीय व्यक्ति, फतेहपुर के बरोट बनल का 27 वर्षीय युवक, 64 वर्षीय व्यक्ति, बसोली का 26 वर्षीय युवक, पल्ली जखाड़ा का 57 वर्षीय व्यक्ति, डाडासिबा के लोअर बाथड़ा की 33 वर्षीय महिला, अप्पर भलवाल चन्नौर का 34 वर्षीय व्यक्ति, चन्नौर के रामनगर का 31 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.