हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शाहपुर ITI में हुआ कैंपस इंटरव्यू, 33 लड़कियों समेत 4 लड़कों को मिली नौकरी - ITI Shahpur news 2021

जिला कांगड़ा के आईटीआई शाहपुर में आयोजित कैंपस प्लेसमेंट के तहत 37 छात्रों ने नौकरी मिली है. सभी चयनित अभ्यर्थियों को आगामी 15 , 22 और 28 फरवरी को बद्दी स्थित महावीर स्पिनिंग मिल्स टेक्सटाइल प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने को कहा गया है.

ITI shahpur job fair
ITI shahpur job fair

By

Published : Feb 12, 2021, 4:26 PM IST

Updated : Feb 12, 2021, 4:54 PM IST

शाहपुर/कांगड़ा: आईटीआई शाहपुर में शुक्रवार को हुए कैंपस प्लेसमेंट में बद्दी की फैक्ट्री ने 37 प्रशिक्षित युवक-युवतियों को नियमित आधार पर नौकरी के लिए चयनित किया है. कैंपस इंटरव्यू में कुल 50 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. इस अवसर पर चयनित युवक-युवतियों को कंपनी के अधिकारियों ने नियुक्ति पत्र दिए. चयनित युवक-युवतियां फरवरी तक बद्दी स्थित प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे.

जानकारी देते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रिंसिपल तरुण कुमार ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को पहले महीने 7000 रुपए वजीफा और 1000 रुपये अटेंडेंस रिवार्ड, दूसरे महीने 7500 रुपये मासिक वजीफा और 1000 रुपए अटेंडस रिवॉर्ड मिलेगा. फिर 5वें महीने के बाद उन्हें रेगुलर किया जाएगा.

रेगुलर होने पर उन्हें 10,230 रुपये ग्रॉस सैलरी

रेगुलर होने पर उन्हें 10,230 रुपये ग्रॉस सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा कंपनी कैंटीन और हॉस्टल सुविधा भी देगी. कंपनी में समय-समय पर खेलों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है. साथ ही लड़कियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए लेडीज सिक्योरिटी गार्ड, लेडिज हॉस्टल वार्डन, लेडीज ऑफिसर और केयरटेकर का भी कंपनी की ओर से प्रबंध रहेगा.

महावीर स्पिनिंग मिल्स टेक्सटाइल डिवीजन

कंपनी की ओर से कैंपस साक्षात्कार लने आए एचआर विभाग के ट्रेनिंग हेड रूप सिंह हर्टा और लेबर ऑफिसर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वर्धमान ग्रुप के देश के अलग-अलग हिस्सों में 24 यूनिट्स हैं. अकेले हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के बद्दी इंडस्ट्रियल एरिया में 10 यूनिट्स हैं. महावीर स्पिनिंग मिल्स टेक्सटाइल डिवीजन उनमें से एक है. यह कंपनी बढ़िया किस्म के फैब्रिक्स का निर्माण करती है , जो दूसरे देशों को भेजा जाता है.

37 छात्रों को मिली नौकरी

शुक्रवार को हुए कैंपस साक्षात्कार में कुल 50 अभ्यर्थियों ने भाग लिया. जिनमें से 33 आईटीआई पास लड़कियों और 4 फिटर व्यवसाय के लड़कों का चयन हुआ है. उन्होंने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को आगामी 15 , 22 और 28 फरवरी को बद्दी स्थित प्लांट में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने को कहा गया है.

सभी चयनित युवाओं को अपनी ज्वाइनिंग के समय अपने सभी शैक्षणिक व तकनीकी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, बोनाफाइड हिमाचली प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 4 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स, एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज का पंजीकृत पत्र, पैन कार्ड और बैंक डिटेल लाने को कहा है.

पढ़ें:Attention! हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जारी की 9वीं और 11वीं कक्षा की डेट शीट

Last Updated : Feb 12, 2021, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details