कांगड़ा: हिमचाल प्रदेश में कोरोना के मामले कम होने की जगह बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन आ रहे नए कोरोना संक्रमण के मामलों ने प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ा दी है. इसी कड़ी में जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा तेजी से कोरोना संक्रमण मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. वर्तमान की बात करें तो जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या 366 तक पहुंच चुकी है और अभी तक जिले में 4 लोगों की कोरोना से जान भी जा चुकी है.
वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए सीएमओ कांगड़ा डॉ. सुशील शर्मा ने कहा कि सोमवार तक कोरोना संक्रमण मरीजों का आंकड़ा 302 तक था, लेकिन मंगलवार को 64 और नए मामले सामने आए हैं. जिससे अब कोरोना मरीजों का आंकड़ा 366 पहुंच चुका है. उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना की टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है, ताकि अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो समय रहते उसका उपचार शुरू किया जा सके. जिला में की जा रही टेस्टिंग में पॉजिटिव पाए जाने वाले 8 मरीजों को टांडा में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.