हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19: टांडा अस्पताल में डॉक्टर समेत जिला में 36 नए मामले, एक मौत - कांगड़ा में कोरोना से महिला की मौत न्यूज

जिला कांगड़ा में बुधवार को कोरना के 36 नए मामले आए, जबकि एक महिला की इस महामारी से मौत हो गई. इसके अलावा 6 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं. जिला में एक ही परिवार के चार लोगों के साथ-साथ टांडा मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर और एक मरीज भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

36 New corona cases in Kangra
36 New corona cases in Kangra

By

Published : Sep 9, 2020, 10:18 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में कोविड-19 संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोजोना कोविड-19 से 30 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और कोरोना से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. इससे स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की चिंता और ज्यादा बंढ गई है.

बुधवार को जिला कांगड़ा में कोरोना के 36 मामले सामने आए. वहीं, छह लोगों ने कोरोना को मात दी है और उपमंडल धीरा की एक महिला की इस महामारी से मौत हुई.

कोविड-19 से संक्रमितों में इंदौरा के थपकौर गांव के एक ही परिवार के चार सदस्य कोरोना से ग्रसित पाए गए हैं. इसमें दंपत्ति व उनके दो बच्चे शामिल हैं. वहीं, टांडा अस्पताल में एक 24 वर्षीय महिला डॉक्टर व एक मरीज कोरोना की चपेट में आए हैं.

इसके अलावा दो लोग पठानकोट व ऊना से भी संबंधित है, जिनमें कोरोना का संक्रमण पाया गया है. वहीं, देहरा उपमंडल में चार, पामलपुर में छह लोग कोरोना से ग्रसित पाए गए हैं. उपमंडल धर्मशाला से भी तीन लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं.

उपमंडल कांगड़ा से छह व इंदौरा के एक परिवार के चार सदस्यों में कोरोना पाया गया है. इसके अलावा शाहपुर उपमंडल में दो, जबकि फतेहपुर उपमंडल में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, उपमंडल नगरोटा बगंवा के दो लोगों की सेंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ये सभी लोग कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से पॉजिटिव पाए गए हैं. सीएमओ कांगड़ा ने मामले की पुष्टि की है.

छह लोग हुए स्वस्थ

कांगड़ा में कोरोना से छह लोग स्वस्थ हुए हैं. इसमें से जंसवा के बाड़ी गांव की 50 व 55 वर्षीय महिलाएं, देहरा का 62 वर्षीय बुजुर्ग, शाहपुर के ,सुधेहड़ गांव का 35 वर्षीय पुरुष, नगरोटा सूरियां का 58 वर्षीय व्यक्ति व फतेहपुर के लाहड़ूं गांव के 36 वर्षीय व्यक्ति ने कोरोना को मात दी है.

कोरोना से महिला की मौत

जिला कांगड़ा में बुधवार को कोरोना से एक और मौत हो गई है. धीरा उपमंडल की एक महिला ने सुबह नौ बजे टांडा अस्पताल में कोरोना के कारण दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार महिला धीरा की रहने वाली है और वह अंडाशयी कैंसर (ओवेरियन कैंसर) से पीड़ित थी.

महिला का पंजाब के मोहाली में कोरोना टेस्ट किया गया था. वहीं, मंगलवार रात दो बजे के करीब महिला को टांडा अस्पताल लाया गया था. बुधवार सुबह नौ बजे महिला की मौत हो गई. जिला कांगड़ा में अब मरने वालों की संख्या 12 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details