हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : May 18, 2019, 5:41 PM IST

ETV Bharat / state

कांगड़ा संसदीय सीट में 34 पोलिंग बूथ संभालेंगी महिलाएं, हर विधानसभा में 2 बूथ में होगी महिला कर्मी

जिला कांगड़ा की बात की जाए तो कांगड़ा संसदीय सीट की 17 विधानसभाओं में हर एक विधानसभा में 2 बूथ महिलाओं द्वारा चलाए जाएंगे. धर्मशाला विधानसभा में राजकीय वरिष्ठ कन्या विद्यालय में महिलाओं द्वारा 2 पोलिंग बूथ चलाए जाएंगे.

महिलाओं के कंधों पर पोलिंग बूथ की जिम्मेदारी

धर्मशालाः प्रदेश में आखिरकार पिछले 2 महीनों से चल रही चुनावी गतिविधियों पर शनिवार को विराम लग गया. रविवार को प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. इससे पहले चुनाव आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

महिलाओं के कंधों पर पोलिंग बूथ की जिम्मेदारी

पढ़ें- सैनिकों पर पत्थर बरसाने वालों की पैरवी करती है कांग्रेस, पवन काजल के साथ किया अन्याय- CM जयराम

पोलिंग बूथ में तैनाती पर जाने से पहले महिलाओं ने बातचीत की ओर पोलिंग बूथ पर जिम्मेदारी को लेकर अपनी राय भी रखी. पोलिंग बूथ धर्मशाला में तैनात अंबिका चौधरी ने कहा कि उन्हें पहली बार प्रोजाइडिंग ऑफिसर की ड्यूटी मिली है. उन्होंने कहा कि ये एक नया अनुभव है.

महिलाओं के कंधों पर पोलिंग बूथ की जिम्मेदारी

वहीं, अनुराधा ने बताया कि एक प्रोजाइडिंग ऑफिसर के तौर पर उनकी ड्यूटी लगी है. विधानसभा चुनाव में भी महिलाओं द्वारा बूथ चलाए गए हैं और लोकसभा चुनाव में भी उन्हें ये जिम्मेदारी मिली है. उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि शत प्रतिशत मतदान करें.

महिलाओं के कंधों पर पोलिंग बूथ की जिम्मेदारी

पढ़ें- चुनावी खर्चे के हेरफेर में फंसे किशन कपूर, आयोग ने 48 घंटे में मांगा जवाब

अंजु राणा ने कहा कि ये एक खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसे बखूबी निभाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details