हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चेन्नई और मुंबई से कांगड़ा पहुंचे 329 लोग, जिले के 52223 नागरिक होम क्वारंटाइन में - Mumbai to Kangra

उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि सोमवार को चेन्नई और मुंबई से कांगड़ा जिला के 329 नागरिक आए हैं. परौर संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में 265 नागरिकों में से 144 नागरिकों के सैंपल्स लिए गए हैं और अन्य नागरिकों के कोविड-19 के लिए सैंपल लिए जाएंगे. परौर में ही 265 नागरिकों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जाएगा. इसके लिए प्रशासन की ओर से सभी प्रबंध किए गए हैं.

citizens reach Kangra
कांगड़ा पहुंचे चेन्नई औKangra from Chennai र मुंबई से 329 नागरिक.

By

Published : May 19, 2020, 1:03 PM IST

Updated : May 19, 2020, 3:35 PM IST

धर्मशाला: उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि सोमवार को चेन्नई और मुंबई से कांगड़ा जिला के 329 नागरिक आए हैं. मुंबई से ट्रेन में आए 265 नागरिकों को ऊना रेलवे स्टेशन से सत्संग भवन परौर में एचआरटीसी की बसों के माध्यम से पहुंचाया गया. वहीं, चेन्नई से ट्रेन में आए कांगड़ा जिला के 64 नागरिकों को पठानकोट रेलवे स्टेशन से एचआरटीसी की बसों में ज्वालामुखी पहुंचाया जाएगा. इन नागरिकों को परौर और ज्वालाजी में संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जाएगा. इससे पहले गोवा से 323 नागरिकों को ट्रेन और एचआरटीसी की बसों के माध्यम से कांगड़ा जिला में प्रवेश करवाया गया है. उपायुक्त ने कहा कि नागरिकों की आवाजाही में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. इसके साथ ही बसों में भी सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चित की गई है.

बाहर से आए सभी नागरिकों के लिए जा रहे सैंपल

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि परौर संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में 265 नागरिकों में से 144 नागरिकों के सैंपल्स लिए गए हैं और अन्य नागरिकों के कोविड-19 के लिए सैंपल लिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि बाहर से आए नागरिकों की मेडिकल जांच भी की जा रही है और परौर में ही 265 नागरिकों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा जाएगा. इस के लिए प्रशासन की ओर से सभी प्रबंध किए गए हैं.

कांगड़ा जिला में 94 संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर किए हैं निर्धारित

कांगड़ा जिला में विभिन्न उपमंडलों में 94 क्वारंटाइन सेंटर निर्धारित किए गए हैं. इंदौरा उपमंडल में 11, फतेहपुर में 5, देहरा में 8, जयसिंहपुर में 6, ज्वालामुखी में 4, ज्वाली उपमंडल में 7, बैजनाथ उपमंडल में 18, पालमपुर उमपंडल में 3, नगरोटा उपमंडल में 3, कांगड़ा उपमडल में 6, धर्मशाला उपमंडल में 3, शाहपुर में 3, नूरपुर उपमंडल में 9 और धीरा उपमंडल में 8 क्वारंटाइन सेंटर चिन्हित किए गए हैं. इनमें 8231 नागरिकों को ठहराने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला में कोविड-19 के संक्रमण से निपटने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं की जाएगी.

कांगड़ा जिला में 52223 नागरिक होम क्वारंटाइन में

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में बाहरी राज्यों या क्षेत्रों से आए 52223 नागरिकों को होम क्वारंटाइन के निर्देश दिए गए हैं और इनकी सुचारू निगरानी भी की जा रही है. रैंडम सैंपल लेने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही 497 नागरिकों को संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों पर रखा गया है. उपायुक्त ने कहा कि होम क्वारंटाइन में रखे नागरिकों को घर में भी सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए कहा गया है और क्वारंटाइन की अवधि पूरी नहीं होने तक घरों में ही रहने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 50 हजार के जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है और एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.

Last Updated : May 19, 2020, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details