धर्मशाला: कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में लॉकडाउन हुआ है. वहीं, इस महामारी का अभी तक कोई इलाज भी नहीं मिल पाया है. जिला कांगड़ा में अभी भी कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अभी भी इसको नियंत्रण करने में जुटा हुआ है. जिला कांगड़ा में अब अनलॉक 1 शुरू हो गया है, लेकिन इससे पहले विभिन्न चरणों में लॉकडाउन रहा. वहीं, लॉकडाउन के दौरान बहुत से लोगों ने नियमों को ताक पर रखा. पुलिस विभाग ने इन लोगों पर करवाई भी की.
लॉकडाउन के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज 329 मामले, 390 गाड़ियां जब्त - नियमों का उल्लंघन
कोरोना संकट के बीच देश भर में अनलॉक 1 शुरू हो गया है, लेकिन इससे पहले विभिन्न चरणों में प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू रहा. वहीं, लॉकडाउन के दौरान बहुत से लोंगो ने नियमों को ताक पर रखा. पुलिस विभाग ने इन लोगों पर करवाई भी की.
एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान नियमों को ताक पर रखने वालों की तादाद ज्यादा थी, जिस पर लोगों पर मामले भी दर्ज किये गए हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि जिला में 329 मामले पुलिस विभाग ने दर्ज किए हैं. इसके अलावा 390 गाड़ियों को जब्त किया गया.
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते हुए देश के साथ-साथ प्रदेश में भी जनता कर्फ्यू के बाद से लॉकडाउन लगाया गया था. लोगों को घरों से बाहर निकलने व वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाई गई थी. कर्फ्यू में कुछ देर के लिए रोजाना जरूरी सामान राशन, सब्जियां, फल और दूध की दुकानें खोलने की ढील दी गई थी. इसके साथ ही कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में प्रशासन की ओर से लोगों के लिए जरूरी सामान की अपूर्ति घर-द्वार पर की जा रही थी. लॉकडाउन में कुछ राहत मिलने के साथ ही बाहरी राज्यों से लोगों के प्रदेश में वापस आने से कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले हैं. इस वक्त कोरोना के एक्टिव केस भी सबसे ज्यादा कांगड़ा जिला में ही है.