हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दिया गया 326 प्रश्नों का उत्तर, 28 घंटे 30 मिनट हुई चर्चा - 15 वर्षों से शीतकालीन सत्र

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अनिश्चितकाल के स्थगित होने पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने पत्रकारों से बातचीत की. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 326 प्रश्नों का उत्तर सरकार की ओर से दिया गया हैं.

winter session of the assembly
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में दिया गया 326 प्रश्नो का उत्तर.

By

Published : Dec 14, 2019, 9:01 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अनिश्चितकाल के स्थगित होने पर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने पत्रकारों से बातचीत की. बातचीत में उन्होंने कहा कि यह कुल 6 दिन का शीतकालीन सत्र रहा है. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 326 प्रश्नों का उत्तर सरकार की ओर से दिया गया हैं.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि नियम 61 के तहत एक नियम 62 के अंतर्गत 10 नियम 63 के अंतर्गत एक नियम 130 के तहत पांच नियम 101 के अंतर्गत कूल अट्ठारह महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चाएं हुई हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि पिछले 15 वर्षों से शीतकालीन सत्र में इतनी बड़ी चर्चा नहीं हुई है. विधानसभा अध्यक्ष ने सभी विधायकों के प्रति सम्मान प्रकट किया हैं.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि 4 विधेयक सरकार की तरफ से लाए गए और चारों विधेयक पारित नियम 324 के अंतर्गत 17 उल्लेख में 73 प्रतिवेदन आए. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस शीतकालीन सत्र में 28 घंटे 30 मिनट की चर्चा हुई.

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष ने सदन में अपनी बात रखी और सरकार ने उसका जवाब दिया. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने आने वाले नए साल की प्रदेशवासियों को बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details