नूरपुरः जिला कांगड़ा के नूरपुर के तहत जाच्छ पंचायत में एक ठेकेदार के स्टोर से सरकारी सीमेंट बरामद किया है. धर्मशाला की विजिलेंस टीम ने सूचना मिलते ही मंगलवार को ठेकेदार के स्टोर में दबिश देकर सीमेंट की तीन सौ बोरियां बरामद की.
ठेकेदार के स्टोर से मिली सरकारी सीमेंट की 307 बोरियां, सीमेंट के खाली बैग भी बरामद - government cement recovered
नूरपुर की जाच्छ पंचायत में एक ठेकेदार के स्टोर रूम से विजिलेंस टीम ने दबिश देकर 300 से ज्यादा बोरी सरकारी सीमेंट बरामद किया है.
एएसपी विजिलेंस सागर चंद शर्मा ने बताया कि विजिलेंस की टीम को शिकायत मिली थी कि एक ठेकेदार ने अपने घर के साथ बनाए स्टोर में सरकारी सीमेंट रखा है. सूचना पर विजिलेंस टीम ने दबिश देकर लगभग 300 बोरी सरकारी सीमेंट बरामद करने के साथ सीमेंट की 150 खाली बोरी और इसके अतिरिक्त 7 बोरी सीमेंट एक ट्रैक्टर से बरामद की.
हिमाचल प्रदेश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1983 की धारा 7 और आईपीसी की धारा 406, 407 के तहत ठेकेदार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर गई है.