हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा में HRTC का 300 करोड़ का SRT पेंडिंग, निगम के आदेशों के बाद नहीं की जा रही अदायगी - राजस्व

एसआरटी की यह पेंडिंग राशि जिला कांगड़ा में स्थित एचआरटीसी के विभिन्न डिपूओं की है. सूत्रों की मानें तो एसआरटी की यह पेंडिंग राशि वर्ष 2008 से लेकर अब तक की है, वहीं कुछ निगम डिपूओं की एसआरटी स्टेटमेंट आना अभी बाकी है. परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निगम के क्षेत्रीय प्रबंधकों की ओर से जो एसआरटी स्टेटमेंट भेजी जाती है, उसे परिवहन विभाग क्रॉस वेरिफाई भी करता है.

कांगड़ा में HRTC का 300 करोड़ का एसआरटी पेंडिंग

By

Published : Jul 17, 2019, 8:53 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल पथ परिवहन निगम यानी एचआरटीसी ही सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का चूना लगा रही है. जिला कांगड़ा में निगम का 300 करोड़ रुपये के लगभग स्पेशल रोड टैक्स (एसआरटी) पेंडिंग है. हालांकि एसआरटी की इतनी बड़ी राशि में पेंडिंग भुगतान बारे परिवहन विभाग द्वारा समय-समय पर एचआरटीसी से कम्यूनिकेट किया जाता है, इसके बावजूद पेंडिंग एसआरटी को जमा करवाने की ओर निगम द्वारा कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है.

एसआरटी के यह पेंडिंग राशि जिला कांगड़ा में स्थित एचआरटीसी के विभिन्न डिपूओं की है. सूत्रों की मानें तो एसआरटी की यह पेंडिंग राशि वर्ष 2008 से लेकर अब तक की है, वहीं कुछ निगम डिपूओं की एसआरटी स्टेटमेंट आना अभी बाकी है. परिवहन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार निगम के क्षेत्रीय प्रबंधकों की ओर से जो एसआरटी स्टेटमेंट भेजी जाती है, उसे परिवहन विभाग क्रॉस वेरिफाई भी करता है.

कांगड़ा में HRTC का 300 करोड़ का एसआरटी पेंडिंग

आरटीओ धर्मशाला डॉ. मेजर विशाल शर्मा का कहना है कि जिला कांगड़ा में एचआरटीसी का 300 करोड़ रुपये के लगभग एसआरटी पेंडिंग है. कुछ डिपो की एसआरटी स्टेटमेंट आना अभी बाकी है. आरटीओ ने बताया कि आरएम की ओर से जो एसआरटी स्टेटमेंट आती है, उसे क्रॉस वेरिफाई किया जाता है. पेंडिंग एसआरटी के संबंध में समय-समय पर एचआरटीसी से कम्यूनिकेट किया जाता है कि आपका एसआरटी देय है, उसका भुगतान करें.

ये भी पढ़ें- बम-बम भोले के जयकारों से गूंजी घाटी, शिवालयों में दर्शन को पहुंच रहे श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details