धर्मशाला: स्कूल शिक्षा बोर्ड की नवंबर में होने वाली आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए फीस जमा न करवाने पर करीब तीन हजार आवेदन रद्द कर किए गए हैं. स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बिना फीस डिटेल आवेदन करने वालों की सूची जारी कर 23 अक्टूबर तक फीस जमा करवाने के निर्देश दिए थे.
स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि नवंबर में होने वाले टेट के लिए बोर्ड ने 15 अक्टूबर तक आवेदन मांगे थे. आठ विषयों में बोर्ड को कुल 60254 आवेदन मिले हैं.
इसमें 57246 प्रवेश पत्र फीस सहित प्राप्त हुए, जबकि 3008 प्रवेश पत्र बिना फीस के पाए गए हैं बिना फीस के मिले आवेदनों को 23 अक्टूबर तक का समय दिया गया था.