धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में वैसे तो बहुत सी बोलियां बोली जाती हैं, लेकिन यहां पर भाषा का दर्जा हिंदी और अंग्रेजी को मिला हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश की 3 क्षेत्रीय बोलियों को गूगल ने महत्व प्रदान करते हुए गूगल की-बोर्ड में शामिल किया है.
हिमाचल की कांगड़ी, मंडयाली व महासू बोलियों को की-बोर्ड में शामिल करने को लेकर हिमाचलवासी खासे उत्साहित हैं. वहीं, इसकी सूचना सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल होने के बाद प्रदेश की जनता ने गूगल की-बोर्ड को अपडेट कर इन भाषाओं में अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को संदेश भेजना शुरू कर दिए हैं.