हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल की 3 बोलियां Google Keyboard में शामिल, लोग खासे उत्साहित - himachal today news

हिमाचल प्रदेश की 3 क्षेत्रीय बोलियों को गूगल ने महत्व प्रदान करते हुए गूगल की-बोर्ड में शामिल किया है. हिमाचल की कांगड़ी, मंडयाली व महासू बोलियों को की-बोर्ड में शामिल करने को लेकर हिमाचलवासी खासे उत्साहित हैं. वहीं, इसकी सूचना सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल होने के बाद प्रदेश की जनता ने गूगल की-बोर्ड को अपडेट कर इन भाषाओं में अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को संदेश भेजना शुरू कर दिए हैं.

3 regional languages of Himachal included in Google Keyboard
फोटो.

By

Published : Dec 5, 2020, 3:10 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में वैसे तो बहुत सी बोलियां बोली जाती हैं, लेकिन यहां पर भाषा का दर्जा हिंदी और अंग्रेजी को मिला हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश की 3 क्षेत्रीय बोलियों को गूगल ने महत्व प्रदान करते हुए गूगल की-बोर्ड में शामिल किया है.

हिमाचल की कांगड़ी, मंडयाली व महासू बोलियों को की-बोर्ड में शामिल करने को लेकर हिमाचलवासी खासे उत्साहित हैं. वहीं, इसकी सूचना सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल होने के बाद प्रदेश की जनता ने गूगल की-बोर्ड को अपडेट कर इन भाषाओं में अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को संदेश भेजना शुरू कर दिए हैं.

अभी तक हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में रहने वाले लोग केवल अंग्रेजी या हिन्दी भाषा में ही संदेश भेजते थे, लेकिन अब 3 क्षेत्रीय बोलियों को गूगल की-बोर्ड में शामिल किए जाने पर अब अपनी क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रदेश के लोग संदेश भेज सकेंगे.

हिमाचल की क्षेत्रीय बोलियों को गूगल की-बोर्ड में शामिल किए जाने पर लोग काफी प्रसन्न हैं और हिमाचल की स्थानीय भाषाओं को महत्व दिए जाने को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details