धर्मशाला:जिला कांगड़ा में शनिवार को देहरा उपमंडल के पपलोथर गांव का एक 29 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसी के साथ जिला कांगड़ा में 8 लोगों ने शनिवार को कोरोना को मात दी है.
कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति 26 जून को बैंगलोर से आया था और उसे परौर में संस्थागत क्वारंटीन किया गया था. सैंपल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड केयर सेंटर डाढ़ में शिफ्ट किया गया है. डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने मामले की पुष्टि की है.
वहीं, शनिवार को कांगड़ा जिला में 8 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है, जिसमें देहरा के 28 वर्षीय व्यक्ति, लंबागांव के 48 साल के पुरुष और जौंटा के 22 वर्षीय युवक ने कोरोना को मात दी है. वहीं, बराहल के 34 वर्षीय पुरुष व खुलड़ू के 59 साल के व्यक्ति ने भी कोरोना से जंग जीत ली है.