हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: कांगड़ा में 21 मरीजों की मौत, सामने आए 1526 नए पॉजिटिव मरीज - डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा

कांगड़ा जिले में लगातार कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. जिला में 1526 नए मामले सामने आए हैं और 815 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. वहीं, 21 मरीजों की मौत के साथ जिला में संक्रमण से हुई मौतों की संख्या 551 पहुंच गई है.

CORONA
फोटो

By

Published : May 11, 2021, 10:26 PM IST

धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. कांगड़ा में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. कांगड़ा में मंगलवार को 1526 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. साथ ही 21 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज एवं अस्पताल टांडा में उपचाराधीन पालमपुर घुग्गर की 52 वर्षीय महिला, देहरा करयाना का 35 वर्षीय व्यक्ति, बराणा तहसील के बरोटी का 28 वर्षीय युवक, भटोली फकोरियां की 50 वर्षीय महिला, धमेटा की 61 वर्षीय महिला, जवाली के लाहडू का 62 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर के सुजानपुर की 61 वर्षीय महिला, नगरोटा बगवां के रमेहड़ की 58 वर्षीय महिला, ज्वालामुखी के जजवार का 32 वर्षीय व्यक्ति, मस्सल का 61 वर्षीय व्यक्ति, नगरोटा बगवां के गदियाड़ा का 69 वर्षीय व्यक्ति और देहरा के बदरोल के 44 वर्षीय व्यक्ति की मंगलवार को मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि जोनल अस्पताल धर्मशाला में दाखिल कोठी गरली परागपुर की 60 वर्षीय महिला, चौबीन चौक के 57 वर्षीय व्यक्ति, शिवनगर घरोह के 52 वर्षीय व्यक्ति तथा समाना के 36 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. इसके अलावा सी.एच.सी. धीरा के आपातकालीन वार्ड में लाए गए धीरा नौरा की 75 वर्षीय महिला, पीएचसी तकीपुर में पॉजिटिव पाई गई दौलतपुर की 87 वर्षीय महिला जोकि होम आइसोलेशन में थी, जवाली के हरसर की 58 वर्षीय महिला जोकि श्रीबाजाली अस्पताल में उपचारधीन थी, सीएच जयसिंहपुर में लाई गई कोटलू थुरल की 60 वर्षीय महिला और होम आइसोलेशन में रखे गए नगरोटा बगवां के ठानपुरी के 65 वर्षीय व्यक्ति की भी मंगलवार को मौत हो गई. उक्त सभी मरीज अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त थे और कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

815 मरीज हुए स्वस्थ

मंगलवार को जिला में 815 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं.अभी तक जिला कांगड़ा में 29,310 मरीज सामने आए, जिनमें से 18,012 स्वस्थ हुए तथा 551 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा वर्तमान में 10,745 एक्टिव मामले जिला कांगड़ा में हैं.

ये भी पढ़ेंः-कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शख्स ने अस्पताल में किया जमकर हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details