धर्मशाला: सीएम जयराम ठाकुर ने धर्मशाला में कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए उन्होंने दुबई, जर्मनी और नीदरलैंड जाकर निवेशकों के सामने अपनी बात रखी. मुख्यमंत्री ने कहा कि देश और विदेशों के निवेशकों के साथ धर्मशाला ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए 583 एमओयू (MOU) हस्ताक्षर किए गाए हैं, जिसके माध्यम से प्रदेश में 82 हजार करोड़ रुपये के निवेश की संभावना है.
ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के लिए पार्टनर कंट्री यूएई है. मीट में करीब 1710 बिजनेस डेलीगेटस आएंगे. 200 के लगभग इंटरनेशनल डेलीगेटस का आना निश्चित है, जिसमें नीदरलैंड के 23, यूएई के छह, इंडिविजुअली 60, रशिया के 11, वियतनाम के 28, यूएसआईटीसी 6 और जर्मनी के 40 डेलीगेटस शामिल हैं.
वहीं, एक दर्जन देशों के राजदूत भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में हिस्स लेंगे, जिनमें ओमान, वियतनाम, कंबोडिया समेत अन्य देशों के राजदूत शामिल हैं. दो दिवसीय इन्वेस्टर्स मीट में आठ सेशन आयोजित होंगे.मुख्यमंत्री ने बताया कि टूरिज्म सेक्टर में 192 एमओयू साइन हुए हैं, जिसके तहत प्रदेश में 15 करोड़ रुपये का निवेश संभावित है. वहीं, पावर सेक्टर में 15 एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिसमें 27812 करोड़ रुपये का निवेश संभावित है.
हाउसिंग सेक्टर में 42 एमओयू साइन हुए हैं, जिसमें 12270 करोड़ रुपये का निवेश संभावित है. इंडस्ट्री सेक्टर में 207 एमओयू साइन हुए हैं, जिसमें 13682 करोड़ रुपये का निवेश संभावित हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट होने से रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी और सभी युवाओं को रोजगार मिलेगा.