कांगड़ा: पुलिस थाना देहरा के तहत मंगलवार दोपहर बाद मुबारिकपुर-रानीताल राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर खबली के पास टिप्पर और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और वहीं, दो लोग घायल हो गए.
कांगड़ा में कार की टिप्पर के साथ टक्कर, एक ही परिवार के 2 लोगों की मौत - सिविल अस्पताल देहरा
राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर खबली के पास टिप्पर और कार की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और वहीं, दो लोग घायल हो गए. पुलिस ने आरोपी टिप्पर चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, लुधियाना से एक परिवार के चार लोग कार नम्बर पीबी 10 सीपी 6597 में सवार होकर बगलामुखी माता के मंदिर में दर्शनों के लिए जा रहे थे. माता के मंदिर से करीब पांच किलोमीटर पीछे खबली दोसड़का के पास उनकी कार को विपरीत दिशा से आ रहे टिप्पर ने टक्कर मार दी.
घायलों को तुरन्त प्रभाव से108 एम्बुलेंस की सहायता से सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टर्स ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं, दो का इलाज चल रहा है. मृतकों के शवों का बुधवार को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर टिप्पर चालक हिरासत में ले लिया है.