हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जेल कर्मचारियों को हर स्थिति से निपटने के लिए दी जाएगी ट्रेनिंग, 51 पुरुष और 4 महिला वार्डन लेंगे प्रशिक्षण - prison

जिला कारागार में तैनात कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण. जेल कर्मचारियों को हर स्थिति से निपटने के लिए किया जाएगा तैयार. जिला एवं मुक्त कारागार धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा दो दिवसीय प्रशिक्षण.

जिला कारागार में तैनात कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण.

By

Published : May 30, 2019, 6:03 PM IST

Updated : May 30, 2019, 6:21 PM IST

धर्मशाला: जिला कारागार में तैनात कर्मचारियों को जेल में हर स्थिति से निपटने के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा. कर्मचारियों को प्रशिक्षित करने के लिए पीटीसी डरोह से अप्वॉइंट किये गए हैं.

जेल कर्मचारियों को हर स्थिति से निपटने के लिए दी जाएगी ट्रेनिंग.

जेल में नियुक्त सभी सुरक्षा कर्मचारियों को किसी प्रकार के दंगे या हिंसात्मक घटनाओं से निपटने के लिए परिक्षण दिया जाएगा. ये दो दिवसीय प्रशिक्षण एक और दो जून को जिला एवं मुक्त कारागार धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा. इस प्रशिक्षण में 51 पुरुष वार्डन, 4 महिला वार्डन इसका प्रशिक्षण लेंगे. जेल में एन्टी सोशल एलिमेंट का जमावड़ा लगता है. जिस कारण दंगा भड़कने का सबसे ज्यादा संभावना बनी रहती है. ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए स्मोक गैस, राइट्स गन्स, टियर गैस थ्रो, इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:दिलों को भी जोड़ती है राजनीति, इस तरह हिमाचल के दामाद बने थे मोदी सरकार के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

जेल डीएसपी विनोद चंबियाल ने कहा कि दो दिन के प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि जेल महानिदेशक के आदेश पर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर डरोह की मदद से राइट टू ट्रेनिंग का आयोजन किया जा रहा है और इस तरह की ट्रेनिंग से कर्मचारियों को काफी लाभ होता है.

Last Updated : May 30, 2019, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details