हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DSP ज्वाली ज्ञान चंद को 2 दिन का पुलिस का रिमांड, बैंक अकाउंटस की भी होगी जांच - पुलिस थाना ज्वाली

गौरतलब है कि डीएसपी ज्वाली ज्ञान चन्द ठाकुर ने पुलिस थाना ज्वाली के तहत एससी-एसटी एक्ट के एक मामले को दबाने की एवज में 50 हजार की मांग की थी, जो कि जोकि पिछले दिनों थाने में पहुंचा था. शिकायतकर्ता ने 5 हजार रुपए पहले दे दिए थे और 45 हजार रुपए सोमवार को डीएसपी ऑफिस नूरपुर में देना तय हुआ था. जहां विजिलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया.

फाइल फोटो

By

Published : Aug 13, 2019, 10:27 PM IST

धर्मशाला: विजिलेंस टीम द्वारा नूरपुर से गिरफ्तार डीएसपी ज्वाली को विजिलेंस द्वारा धर्मशाला कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. विजिलेंस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है.

गौरतलब है कि डीएसपी ज्वाली ज्ञान चन्द ठाकुर ने पुलिस थाना ज्वाली के तहत एससी-एसटी एक्ट के एक मामले को दबाने की एवज में 50 हजार की मांग की थी, जो कि जोकि पिछले दिनों थाने में पहुंचा था. शिकायतकर्ता ने 5 हजार रुपए पहले दे दिए थे और 45 हजार रुपए सोमवार को डीएसपी ऑफिस नूरपुर में देना तय हुआ था. शिकायतकर्ता ने डीएसपी द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत विजिलेंस से की थी. जिस पर विजिलेंस द्वारा डीएसपी को रंगे हाथों पकडऩे के लिए टीम का गठन किया गया था. टीम ने जाल बिछाकर डीएसपी को 45 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया.

सोमवार को जब शिकायतकर्ता, डीएसपी को 45 हजार देने डीएसपी ऑफिस नूरपुर पहुंचा तो टीम ने आरोपी डीएसपी को रंगे हाथ दबोच लिया. एसपी विजिलेंस अरुल कुमार ने बताया कि आरोपी डीएसपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार डीएसपी के बैंक अकाउंट सहित उसके परिवार सदस्यों के अकाउंटस की भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें- परिवहन विभाग का दावा: हिमाचल में सड़क हादसों में होने वाली मौतों में आई कमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details