हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

कांगड़ा में 2 कोरोना संक्रमितों की मौत, जिले में आए 95 नए केस

By

Published : Apr 1, 2021, 2:33 PM IST

जिला कांगड़ा में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. अब कोरोना के केस दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. टीएमसी में कांगड़ा और हमीरपुर जिले के 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वहीं, जिला में दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 90 के पार पहुंच गया है.

2 corona infected died in Kangra, 95 new cases surfaced in district Kangra today
फोटो

धर्मशाला : जिला कांगड़ा में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. जिला कांगड़ा में बुधवार को टीएमसी में कांगड़ा व हमीरपुर जिला के 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वहीं जिला में दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 90 के पार होने के चलते बीमारी अब लोगों को डराने लगी है.

बुधवार को ही जिला में 95 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि गणखेतर बैजनाथ की 76 वर्षीय महिला 29 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया था. वह हाइपरटेंशन और डाइबिटीज की भी मरीज थी. बुधवार की रात्रि में महिला का निधन हो गया. वहीं, हमीरपुर का एक व्यक्ति जो जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमित पाया गया था, उसका भी निधन हो गया है.

कांगड़ा का कोरोना डाटा

बुधवार को 24 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. जिला में अब तक 9578 मरीज सामने आए, जिनमें से 8735 स्वस्थ हुए तथा 225 मरीजों की मौत हो चुकी है. वर्तमान में जिला कांगड़ा में 616 एक्टिव केस हैं. वहीं, कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 90 के पार होने के चलते बीमारी अब लोगों को डराने लगी है.

ये भी पढ़े :-हमीरपुर मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था पर उठे सवाल, समय पर एंबुलेंस मिल जाती तो बच सकती थी महिला की जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details