धर्मशाला : जिला कांगड़ा में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. जिला कांगड़ा में बुधवार को टीएमसी में कांगड़ा व हमीरपुर जिला के 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वहीं जिला में दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 90 के पार होने के चलते बीमारी अब लोगों को डराने लगी है.
बुधवार को ही जिला में 95 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि गणखेतर बैजनाथ की 76 वर्षीय महिला 29 मार्च को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी, उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया था. वह हाइपरटेंशन और डाइबिटीज की भी मरीज थी. बुधवार की रात्रि में महिला का निधन हो गया. वहीं, हमीरपुर का एक व्यक्ति जो जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमित पाया गया था, उसका भी निधन हो गया है.