हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पालमपुर की न्यूगल खड्ड में फंसे 2 युवक, पुलिस ने ऐसे किया रेस्क्यू - 2 boys stranded in nyugal ravine palampur

जिला कांगड़ा के पालमपुर क्षेत्र की न्यूगल खड्ड में शनिवार देर रात 2 युवक फंस गए.   पालमपुर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को खड्ड से बाहर निकाल लिया.

न्यूगल खड्ड

By

Published : Jul 21, 2019, 11:33 AM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के पालमपुर क्षेत्र की न्यूगल खड्ड में शनिवार देर रात 2 युवक फंस गए. इस बाबत स्थानीय लोगों ने प्रशासन को तुरंत सूचित किया, जिसके बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला.

न्यूगल खड्ड में फंसे 2 युवक

जानकारी के अनुसार, अचानक खड्ड में पानी आने से ये युवक फंस गए थे. एक युवक बिहार जबकि दूसरा यूपी का रहने वाला है. दोनों युवक हमीरपुर में एक संस्थान में पढ़ाई कर रहे हैं. युवकों की खड्ड में फंसे होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी थी. जिसके बाद पालमपुर पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को खड्ड से बाहर निकाल लिया. मौके पर एसडीएम पालमपुर पंकज शर्मा और डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा भी मौजूद थे.

वीडियो

बताया जा रहा है कि इन युवकों को निकालने के लिए पहले रस्सों का सहारा लिया गया, लेकिन अंधेरा होने और खड्ड में काफी पानी होने के चलते युवकों को बाहर निकालने में दिक्कत हुई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की एक और गाड़ी मंगवाई गई. गाड़ी की सीढ़ी की मदद से और कुछ गाड़ियों से रोशनी का प्रबंध करवाकर इन युवकों को देर रात सुरक्षित निकाल लिया गया.

ये भी पढे़ं-पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा माता बालासुंदरी गौसदन, DC ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details