हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

19 दिन बाद कुलपति कार्यालय पहुंचे रजिस्ट्रार, ABVP ने आरती से किया स्वागत

छात्रों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने एवं सीयू के स्थाई परिसर निर्माण की मांग को लेकर जारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आंदोलन सोमवार को 19वें दिन भी जारी रहा. गौरतलब है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई धर्मशाला द्वारा कैंपस निर्माण, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा छात्रों पर झूठा केस लगाने वाले रजिस्ट्रार को इस्तीफा देने के लिए चलाए गए धरने का आज उन्नीसवां दिन है.

CU Dharamshala ABVP News, सीयू धर्मशाला एबीवीपी न्यूज
फोटो.

By

Published : Mar 15, 2021, 9:22 PM IST

धर्मशाला: केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में छात्रों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने एवं सीयू के स्थाई परिसर निर्माण की मांग को लेकर जारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आंदोलन सोमवार को 19वें दिन भी जारी रहा.

गौरतलब है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई धर्मशाला द्वारा कैंपस निर्माण, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा छात्रों पर झूठा केस लगाने वाले रजिस्ट्रार को इस्तीफा देने के लिए चलाए गए धरने का आज उन्नीसवां दिन है.

छात्रों ने रजिस्ट्रार के स्वागत में उनकी आरती उतारी

एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष वैभव खरवाल ने कहा कि आज उन्नीस दिन बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के अयोग्य रजिस्ट्रार अपने कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि इतने दिन बाद कैंप ऑफिस में प्रवेश करने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं व केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने रजिस्ट्रार के स्वागत में उनकी आरती उतारी.

वैभव खरवाल ने बताया कि साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाई गई क्रमिक भूख हड़ताल का आज बारहवां दिन शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा कि बारहवें दिन मोहित तथा सुमित भूख हड़ताल पर बैठे.

17 मार्च को छात्रों से संवाद करने का आश्वासन

केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला परिसर के इकाई अध्यक्ष वैभव खरवाल ने बताया कि रजिस्ट्रार से मुलाकात के दौरान उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति से फोन पर बात की है. जिसमें उन्होंने 17 मार्च को छात्रों से संवाद करने का आश्वासन दिया है. वैभव खरवाल ने कहा कि एबीवीपी का आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक छात्रों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता.

ये भी पढ़ें-बढ़ता ही रहेगा कर्ज का पहाड़: अब साल भर में 7000 करोड़ हो जाएगी लोन लिमिट

ABOUT THE AUTHOR

...view details