धर्मशाला: केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में छात्रों को मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने एवं सीयू के स्थाई परिसर निर्माण की मांग को लेकर जारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आंदोलन सोमवार को 19वें दिन भी जारी रहा.
गौरतलब है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केंद्रीय विश्वविद्यालय इकाई धर्मशाला द्वारा कैंपस निर्माण, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा छात्रों पर झूठा केस लगाने वाले रजिस्ट्रार को इस्तीफा देने के लिए चलाए गए धरने का आज उन्नीसवां दिन है.
छात्रों ने रजिस्ट्रार के स्वागत में उनकी आरती उतारी
एबीवीपी के इकाई अध्यक्ष वैभव खरवाल ने कहा कि आज उन्नीस दिन बाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के अयोग्य रजिस्ट्रार अपने कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि इतने दिन बाद कैंप ऑफिस में प्रवेश करने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं व केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने रजिस्ट्रार के स्वागत में उनकी आरती उतारी.