धर्मशाला: टांडा मेडिकल कॉलेज में पिछले सात माह में स्क्रब टायफस के 19 मामले पॉजीटिव पाए गए हैं. इनमें से 13 नए मामले जिला कांगड़ा से संबंधित है, जबकि शेष मामले अन्य जिलों से संबंधित हैं. टांडा में कांगड़ा जिला के अतिरिक्त अन्य जिलों के मरीज भी पहुंचते हैं, जिनके स्क्रब टायफस के टेस्ट भी यहीं किए जाते हैं .
सीएमओ जिला कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि स्क्रब टायफस रोग पिस्सू काटने से होता है. उन्होंने लोगों को ऐतिहात बरतने की सलाह दी है. डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने कहा कि स्क्रब टायफस के बचाव के लिए घर से बाहर जाते समय ऐसे कपड़ों का इस्तेमाल करें, जिससे शरीर का अधिकतर हिस्सा ढका हुआ हो.