धर्मशाला: नूरपुर उपमंडल में चोरों के हौंसले बुलंद हैं. चोर बिना किसी खौफ के वारदतों को अंजाम दे रहे हैं. चोरों ने नूरपुर में जलशक्ति विभाग के कर्मचारी को बंधक बनाकर पंप हॉउस से 18 लाख की मशीनों और उपकरणों को चुरा लिया.
पंप हाउस से 18 लाख की मशीनें चोरी
जानकारी के अनुसार पंजाब के सीमावर्ती इलाके औन्द में जलशक्ति विभाग का पंप हाउस है. इस पंप हाउस से नूरपुर शहर को जलापूर्ति की जाती है. इसी पंप हाउस में तैनात कर्मचारी रमन कुमार को लगभग 10 से 12 अज्ञात लोगों ने बंधक बना लिया. चोरों ने रमन कुमार के हाथ पैर बांध कर उसे कमरे में बंद कर दिया और लाखों रुपए की मशीनें चुराकर फरार हो गए. यह चोर दो वाहनों में सवार होकर आए थे.