हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

KCC बैंक को केंद्र ने भेजे 176 करोड़ रुपये, किसानों के हित में किए जाएंगे खर्च

कोरोना महामारी के बीच प्रदेश में मजदूर वर्ग को केसीसी बैंक भी राहत दे रहा है. केसीसी बैंक को केंद्र सरकार से एक बार फिर मदद मिली है. कोविड-19 को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में किसान वर्ग को आई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए केसीसी बैंक को केंद्र सरकार ने 176 करोड़ की राशि भेजी है.

KCC Bank
केसीसी बैंक

By

Published : Jun 8, 2020, 3:20 PM IST

धर्मशाला: कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. लोगों को सहूलियत को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने काफी हद तक कर्फ्यू में ढील दी है. वहीं, किसानों और मजदूरों की मदद के लिए भी केंद्र सरकार ने बड़ी राहत दी है.

कोरोना महामारी के बीच प्रदेश में मजदूर वर्ग को केसीसी बैंक भी राहत दे रहा है. केसीसी बैंक को केंद्र सरकार से एक बार फिर मदद मिली है. कोविड-19 को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में किसान वर्ग को आई समस्याओं को ध्यान में रखते हुए केसीसी बैंक को केंद्र सरकार ने 176 करोड़ की राशि भेजी है.

वीडियो रिपोर्ट

कांगड़ा को-ऑपरेटिव बैंक को केंद्र सरकार की ओर से 176 करोड़ रुपये भेजे गए हैं. यह जानकारी केसीसी बैंक के चेयरमैन डॉ. राजीव भारद्वाज ने दी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की एजेंसी नावार्ड की ओर से एक बार 112 करोड़ और दूसरी बार 64 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं.

केसीसी बैंक के चेयरमैन ने बताया कि कांगड़ा सहकारी क्षेत्र में काम करता है. किसानों और मजदूरों को कोई परेशानी न हो इसको लेकर वे काम करते हैं. इसी वजह से केंद्र सरकार ने यह धनराशि दी है. इस राशि को सिर्फ किसानों पर ही खर्च किया जाएगा. बैंक को यह धनराशि बहुत कम ब्याज पर मिली है. केंद्र से प्राप्त धनराशि किसानों के हित में इसे खर्च किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details