कांगड़ा : मंगलवार को नूरपुर के कंडवाल क्वारंटाइन केंद्र से 14 दिन की निर्धारित अवधि पूरी करने वाले 17 लोगों को सभी औपचारिकताएं व चिकित्सा जांच पूर्ण करने के बाद प्रशासन द्वारा विशेष वाहनों के द्वारा सकुशल उनके घरों के लिये भेजा गया.
कंडवाल आइसोलेशन केंद्र में 17 लोगों ने पूरा किया क्वारंटाइन पीरियड, भेजे गए घर - क्वारंटाइन
6 लोगों को चंबा जिला, जबकि 11 लोगों को कांगड़ा जिला के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया. इन लोगों को जिला की कंडवाल सीमा पर रोक कर आइसोलेशन सेन्टर में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया था.
![कंडवाल आइसोलेशन केंद्र में 17 लोगों ने पूरा किया क्वारंटाइन पीरियड, भेजे गए घर completed 14 days quarantine](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6794138-487-6794138-1586881865895.jpg)
एसडीएम डॉ सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया कि 6 लोगों को चंबा जिला, जबकि 11 लोगों को कांगड़ा जिला के विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया. इस मौके पर नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर, एसडीएम कार्यालय के प्रतिनिधि सुरजीत गुलेरिया तथा सन्नी शर्मा भी उनके साथ उपस्थित रहे. उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन व कर्फ्यू के दौरान दूसरे राज्यों से पैदल चलकर जिला की सीमा में प्रवेश करने तथा सीमांत राज्यों के लिए पलायन करने पर इन लोगों को जिला की कंडवाल सीमा पर रोक कर आइसोलेशन सेन्टर में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया था.
एसडीएम ने बताया कि इस केंद्र में 85 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था. उन्होंने बताया कि प्रदेश के क्वारंटाइन किए गए अन्य लोगों को निर्धारित क्वारंटाइन अवधि पूरी होने पर उनके घरों के लिए भेज दिया जाएगा, जबकि अन्य राज्यों के लोगों को उच्च अधिकारियों से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त होने के पश्चात ही उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा. एसडीएम ने घर भेजे गए सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी. उन्होंने सभी लोगों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखते हुए अपने-अपने घरों पर सुरक्षित रहने की अपील की.