धर्मशाला:प्रदेश में तेजी से कोरोना वारयस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. जिला कांगड़ा में गुरुवार रात एक सैनिक समेत 17 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह पहली बार हुआ है जब जिला कांगड़ा में एक साथ कोरोना वायरस के इतने ज्यादा मामले सामने आए हों.
उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए अधिकांश लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली, गुरुग्राम और मुंबई की है. इनमें से 8 लोग होम क्वॉरेंटाइन में थे. वहीं, अन्य लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया गया था.
कोरोना संक्रमित आए मरीजों में से दिल्ली से लौटा जवाली के भरली गांव का 48 वर्षीय व्यक्ति, नूरपुर के लकवाल गांव की 27 वर्षीय महिला, कांगड़ा तहसील के पजलेर गांव का 39 वर्षीय युवक, खुंडिया के भटवा गांव की 20 वर्षीय युवती, साउली का 35 वर्षीय व्यकित, शाहपुर के गोजु का 42 वर्षीय व्यक्ति, लंबगांव का 48 वर्षीय व्यक्ति, बरोट का 49 वर्षीय व्यक्ति, नूरपुर के कुलीना गांव का 22 वर्षीय युवक, देहरा के गुलेर का 28 वर्षीय युवक, पालमपुर की 26 वर्षीय महिला, पालमपुर के जिया की 41 वर्षीय महिला, पालमपुर के खिलडु गांव का 59 वर्षीय बुजुर्ग, पंचरुखी के बरहाल का 34 वर्षीय, फतेहपुर के बरोट गांव का 50 वर्षीय और मुंबई से लौटा 22 वर्षीय सेना का जवान शामिल है.