धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में होने वाले दो सीटों पर उपचुनाव के लिए करीब 1,56,624 मतदाता यहां से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. धर्मशाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 82,137 जबकि पच्छाद में 74,487 मतदाता उप-चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
21 अक्टूबर, 2019 को होने वाले उप-चुनाव के लिए 30 सितम्बर, 2019 को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तक दर्ज कुल मतदाताओं में से धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में कुल 82,137 मतदाता हैं. जिनमें 40,157 महिला तथा 41,980 पुरुष हैं.