हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल उपचुनाव: 1,56,624 मतदाता करेंगे धर्मशाला व पच्छाद में अपने मत का प्रयोग

दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए करीब 1,56,624 मतदाता यहां से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. धर्मशाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 82,137 जबकि पच्छाद में 74,487 मतदाता उप-चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

156624 voters will use their vote

By

Published : Oct 9, 2019, 11:06 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 11:49 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में होने वाले दो सीटों पर उपचुनाव के लिए करीब 1,56,624 मतदाता यहां से चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. धर्मशाला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 82,137 जबकि पच्छाद में 74,487 मतदाता उप-चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

21 अक्टूबर, 2019 को होने वाले उप-चुनाव के लिए 30 सितम्बर, 2019 को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तक दर्ज कुल मतदाताओं में से धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में कुल 82,137 मतदाता हैं. जिनमें 40,157 महिला तथा 41,980 पुरुष हैं.

इसके अलावा पच्छाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 74,487 मतदाताओं में से 36,189 महिला व 38,298 पुरुष मतदाता हैं. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 8 शतायु मतदाता हैं जिनमें 5 पच्छाद और 3 शतायु मतदाता धर्मशाला में अपना मत डालेंगे.

दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 101 ऐसे मतदाता हैं जो 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद पहली बार अपने मत का प्रयोग करेंगे. इन युवा मतदाताओं में धर्मशाला में 21 जबकि पच्छाद में 80 मतदाता शामिल हैं.

Last Updated : Oct 9, 2019, 11:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details