हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्मार्ट सिटी धर्मशाला का अस्पताल बना स्मार्ट, 154 बेड को मिली ऑक्सीजन पाइप की सुविधा - सीएम हेल्पलाइन

धर्मशाला के युवा विधायक विशाल नैहरिया ने जोनल अस्पताल धर्मशाला के सभी 300 बेड को ऑक्सीजन पाइप की सुविधा के साथ जोड़ने की बड़ी सौगात दी है. पहले चारण में 154 बेड में उक्त व्यवस्था कर दी गई है. इससे पहले कोरोना संकट से निपटने को 11 वेंटिलेटर्स क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में मिल गए हैं.

युवा विधायक विशाल नैहरिया
युवा विधायक विशाल नैहरिया

By

Published : Jul 11, 2020, 2:58 PM IST

धर्मशाला: स्मार्ट सिटी धर्मशाला का अस्पताल अब स्मार्ट बनने की ओर बढ़ रहा है. धर्मशाला के युवा विधायक विशाल नैहरिया ने क्षेत्रीय अस्पताल में स्वास्थय सुविधाएं सुदृढ़ करने को बड़ी सौगातें दी है, साथ ही खामियों को लेकर समीक्षा करते हुए उचित दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.

अब जोनल अस्पताल धर्मशाला के सभी 300 बेड को ऑक्सीजन पाइप की सुविधा के साथ जोड़ा जाएगा, जिसमें पहले चारण में 154 बेड में उक्त व्यवस्था कर दी गई है. इससे पहले मात्र इमरजेंसी में ही ऑक्सीजन पाइप की सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध थी.

वीडियो.

वहीं, कोरोना संकट से निपटने को 11 वेंटिलेटर्स क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में मिल गए हैं. वहीं, लंबे समय से चली आ रही मांग के तहत आत्याधुनिक एंबुलेंस की भी सौगात दी गई हैं, जिसमें अब अति अपातकालीन स्थिति में भी दुर्घटना व मरीजों को बचाने में बड़ी मदद मिल पाएगी.

वहीं, विशाल नैहरिया ने कहा कि ओपीडी में किसी भी प्रकार का रूकावट नहीं आने दी जाएगी, कुछ रिक्त पदों को लेकर प्रबंधन से जानकारी लेकर सीएम के समक्ष मामला उठाकर रिक्त पदों पर भी डाक्टरों की नियुक्ति की जाएगी, जिससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थय सुविधाएं स्मार्ट सिटी के अस्पताल में ही मिल पाए.

उन्होंने कहा कि जनता को इस संबंध में किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो वह बेटा हेल्पलाइन व सीएम हेल्पलाइन के माध्ययम से भी उन्हें सूचित कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details