धर्मशाला:शाहपुर भाजपा मंडल की बैठक सोमवार को अध्यक्ष प्रीतम चौधरी की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सम्पन्न हुई. बैठक में प्रदेश भाजपा सचिव जय सिंह ने विशेष रूप से भाग लिया. इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय हुआ की शाहपुर भाजपा मंडल की और से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के स्वागत के लिए गग्गल हवाई अड्डे पर 1500 कार्यकर्ता जाएंगे.
प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक
इस कार्यक्रम को मूर्त रूप देने के लिए बैठक में यातायात की व्यवस्था के लिए वाहनो की सूची बनाई गई. बैठक को संबोधित करते हुए जय सिंह ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करने धर्मशाला आ रहे हैं. यह हिमाचल प्रदेश व शाहपुर भाजपा के लिए गौरव का विषय है कि बीजेपी अध्यक्ष शाहपुर विधान सभा के गग्गल हवाई अड्डे पर 18 तारीख़ को आएगे तो इस सुअवसर पर शाहपुर भाजपा मंडल ने जो तैयारी की है सब लोग इसे एक कार्यक्रम के रूप में ले रहे हैं और यह एक उत्सव का रूप बनता जा रहा है.